नई दिल्ली: कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने ऐसी बात कह दी है जो कांग्रेस को मुश्किल में डाल सकती है. खुर्शीद ने कल अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व छात्र के सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस के दामन पर मुसलमानों के खून के धब्बे हैं.


अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र आमिर मिंटोई ने पूछा था कि कांग्रेस के राज में मुसलमानों पर जो अत्याचार हुए. उसपर मुसलमानों के खून के इतने धब्बे हैं आप क्यां कहेंगे तो खुर्शीद ने कहा कि हां कांग्रेस के दामन पर खून के धब्बे हैं.


छात्र आमिर मिंटोई का सवाल: 1948 में AMU एक्ट में पहला संशोधन हुआ, उसके बाद 1950 का राष्ट्रपति आदेश और फिर हाशिमपुरा, मलियाना, मुजफ्फरनगर जैसे दंगो की पूरी लंबी लिस्ट है…साथ ही बाबरी मस्जिद के दरवाजों का खुलना, उसमें मूर्तियों का रखना और फिर बाबरी मस्जिद को ढहा दिया जाना…ये सब कांग्रेस की सरकार में हुआ…मुसलमानों की मौत के ये सब खून के धब्बे कांग्रेस के दामन पर हैं, इन धब्बों को आप कैसे धोएंगे ?


सलमान खुर्शीद का जवाब: हमारे (कांग्रेस) दामन पर खून के धब्बे हैं और इसी वजह से आप हमसे कह रहे हैं अब अगर आपके ऊपर कोई वार करे तो क्या हमें उसे रोकना नहीं चाहिए ? तुम समझो कि ये धब्बे हम पर लगे हैं, ये धब्बे तुम पर ना लगें. तुम वार इन पर करोगे, धब्बे तुम्हारे लगेंगे. हमारे इतिहास से कुछ सीखो और समझो और अपनी हालत ऐसी मत बनाओ कि तुम 10 साल बाद AMU आओ तो आप जैसा कोई सवाल पूछने वाला भी ना मिले.''


यहां देखें छात्र से सलमान खुर्शीद से बातचीत का पूरा वीडियो