नई दिल्ली: विंग कमांडर अभिनंदन के पाकिस्तान से वापस लौटने से देशभर में खुशी का माहौल है. हर कोई अपने हीरो अपने तरीके से सलाम कर रहा है. मिग 21 से पाकिस्तान के F16 विमान को ढेर करने वाले अभिनंदन की बहादुरी की मिसालें दी जा रही हैं. इस बीच कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने अभिनंदन की तारीफ करते हुए ऐसी बात कह दी है, जिस पर विवाद हो सकता है.


सलमान खुर्शीद ने अभिनंदन के पायलट बनने का श्रेय यूपीए सरकार को दिया है. उन्होंने ने कहा कि अभिनंदन 2004 में पायलट बने थे जब यूपीए की सरकार थी. सलमान खुर्शीद ने ट्वीट किया, ''दुश्‍मन की आक्रामकता के सामने भारतीय प्रतिरोध के चेहरे विंग कमांडर अभिनंदन को बहुत-बहुत बधाई. संकट के समय उन्‍होंने शानदार संतुलन और आत्‍मविश्‍वास दिखाया. हमें इस बात का गर्व है कि वह वर्ष 2004 में एयरफोर्स में शामिल हुए और यूपीए के शासनकाल के दौरान एक मैच्‍योर फाइटर पायलट बने.'





सलमान खुर्शीद के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है. उनके ट्वीट के जवाब में एक यूजर ने लिखा कि आप बताना भूल गए कि वह यूपीए की वजह से ही एक बेहद पुराना विमान उड़ा रहे थे.'


पहले भी दिए विवादित बयान, पीएम मोदी को कहा था 'नपुंसक'
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने विवादित बयान दिया हो. इससे पहले वे 2014 में गोधरा दंगों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी को 'नपुंसक' थक कह चुके हैं. उन्होंने कहा था, ''कुछ लोग आते हैं, हमला करते हैं और चले जाते हैं और आप रक्षा नहीं कर सकते. आप एक मजबूत इंसान नहीं हैं?' उन्होंने कहा, 'हम तुम्हें (मोदी) लोगों की हत्या का आरोपी नहीं कहते. हमारा आरोप है कि तुम नपुंसक हो, तुम हत्यारों को रोक नहीं सके.'