Salman Khurshid Book Issue: घर पर तोड़फोड़ और आगजनी के बाद सलमान खुर्शीद बोले- क्या मैं अब भी गलत हूं?
Salman Khurshid Book Issue: कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकवादी समूहों बोको हरम और आईएसआईएस से की है.
Salman Khurshid Book Issue: कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के नैनीताल के घर पर तोड़फोड़ और आगज़नी की गई है. उपद्रवियों के हाथ में बीजेपी का झंडा था और वे साम्प्रदायिक नारे लगा रहे थे. इस हमले के बाद सलमान खुर्शीद ने फेसबुक पर लिखा, ''क्या मैं अब भी गलत हूं?'' वहीं कुमांऊ के डीजीआई नीलेश आनंद ने कहा कि इस मामले में राकेश कपिल और 20 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब ‘‘सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन आवर टाइम्स’’ में कथित तौर पर हिंदुत्व की तुलना आतंकवादी समूहों बोको हरम और आईएसआईएस से की है. इसी के बाद से खुर्शीद निशाने पर हैं.
बीजेपी ने पिछले दिनों कहा कि कांग्रेस नेताओं में हिन्दुत्व के प्रति घृणित भावना है और इसके लिए उन्हें गांधी परिवार से समर्थन मिलता है. वहीं सलमान खुर्शीद ने अपना बचाव करते हुए कहा, ‘‘मैंने इन लोगों को आतंकवादी नहीं कहा है. मैंने सिर्फ यह कहा है कि ये लोग धर्म को विकृत करने में एक जैसे हैं. हिंदुत्व ने सनातन धर्म और हिंदू मत को किनारे लगा दिया है तथा इसने बोको हरम तथा ऐसे दूसरे संगठनों की तरह आक्रमक रुख अख्तियार कर लिया है.’’
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के नैनीताल के घर पर आगजनी, पत्थरबाजी
— जैनेन्द्र कुमार (@jainendrakumar) November 15, 2021
उपद्रवियों के हाथ में बीजेपी का झंडा था और वे साम्प्रदायिक नारे लगा रहे थे. अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी आईएसआईएस और बोको हरम जैसे संगठनों से करने के बाद से खुर्शीद हिंदुत्ववादी संगठनों के निशाने पर हैं. pic.twitter.com/wkaqvn69ze
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा, ‘‘मैं किसी दूसरे को ऐसा नहीं पाता जिनके समान ये लोग हों. मैंने कहा है कि ये उनकी (बोको हरम जैसे संगठन) तरह हैं और इनका हिंदू धर्म से कोई लेनादेना नहीं है. हिंदुत्व को जिस तरह से इसके मानने वालों ने आगे बढ़ाया है, उससे धर्म विकृत हो रहा है.’’