Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) के भगवान राम से राहुल गांधी की तुलना के बाद से सियासी घमासान तेज हो गया है. बीजेपी सलमान खुर्शीद के इस बयान के बाद कांग्रेस पर निशाना साध रही है. वहीं, मंगलवार को सलमान खुर्शीद ने सफाई देते हुए कहा कि भगवान से तुलना न किसी की हो सकती है न मैं कर सकता हूं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि क्या हिन्दू धर्म की बात करने का अधिकार सिर्फ एक पार्टी के पास है.
मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि इस देश की सभ्यता है. हम उदाहरण के तौर पर भगवान राम का नाम ले लेते हैं. इस देश में बच्चों का नाम भगवान राम के नाम पर रखा जाता है. हम सबने अक्सर सुना है कि राम-रहीम एक हो. उन्होंने कहा कि मुसीबत में किसी के काम आने पर हम उस व्यक्ति की तुलना भगवान राम से करते हैं. इसका मतलब यह नहीं कि वह व्यक्ति भगवान हो गया.
भगवान से तुलना किसी की नहीं हो सकती
अपनी सफाई में उन्होंने कहा कि मेरी भावना गलत नहीं थी. बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हिन्दू धर्म का ठेका सिर्फ एक पार्टी के लोगों ने नहीं ले रखा है. भगवान से तुलना न किसी की हो सकती है न मैं कर सकता हूं. लेकिन जो भगवान की राह पर चलता है उसकी सराहना मैं जरूर करूंगा. अगर किसी में मर्यादा पुरुषोत्तम देखें तो क्या उसकी हम तारीफ नहीं कर सकते? क्या तारीफ सिर्फ एक ही पार्टी कर सकती है?
सलमान खुर्शीद ने कहा कि भगवान की जगह कोई नहीं ले सकता, लेकिन भगवान के पद चिन्हों पर चलने का प्रयास सब कर सकते हैं. और अगर कोई भगवान के रास्ते पर चल रहा है, तो मैं उसकी तारीफ कर रहा हूं, इस पर कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए.
क्या कहा था कांग्रेस नेता ने
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में सोमवार को कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी को भगवान राम की उपाधि दी थी. सलमान खुर्शीद ने कहा कि भगवान राम की खड़ाऊ बहुत दूर तक जाती है, तो कभी-कभी खड़ाऊ लेकर भी चलना पड़ता है. हमेशा भगवान राम नहीं पहुंच पाते हैं. भरत जी उनकी खड़ाऊ लेकर चलते हैं. खड़ाऊ लेकर हम उत्तर प्रदेश में चले हैं. उत्तर प्रदेश में खड़ाऊ पहुंच गई है तो राम जी भी पहुंचेंगे यह हमारा विश्वास है. सलमान खुर्शीद के इस बयान पर सियासी घमासान मच गया है.
ये भी पढ़ें: UP Nikay Chunav: यूपी निकाय चुनाव को लेकर योगी सरकार पर बरसीं मायावती, कहा- 'OBC समाज BJP को सजा देगा'