Salman Khurshid News: कांग्रेस नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) एक बार फिर विवादों में हैं. विवाद सलमान खुर्शीद की किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ को लेकर है. सलमान खर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन ISIS और बोको हराम से की है और हिंदुत्व की राजनीति को खतरनाक बताया है. अब सलमान खर्शीद के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है. विवेक गर्ग नाम के वकील ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर के दफ्तर में शिकायत दी है. खुर्शीद के बयान पर बीजेपी ने उनपर पलटवार किया है.
केंद्रीय मंत्री नकवी ने क्या कहा?
बीजेपी ने सलमान खुर्शीद के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस की पाठशाला ही ऐसी है. ऐसी बेवकूफी भरी बातों का कोई मतलब नहीं है.
अमित मालवीय ने क्या कहा?
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने भी सलमान खुर्शीद पर निशाना साधा है. मालवीय ने ट्विटर पर लिखा, ‘’हम उस व्यक्ति से और क्या उम्मीद कर सकते हैं, जिसकी पार्टी ने सिर्फ इस्लामिक जिहाद के साथ समानता लाने के लिए, मुस्लिम वोट पाने के लिए भगवा आतंकवाद शब्द गढ़ा?’’
कपिल मिश्रा ने क्या कहा?
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने एक वीडियो जारी करके कहा, ‘’मैं सलमान खुर्शीद से पूछना चाहता हूं कि तुम लोग क्यों साबित करने में लगे हो कि तुम सभी हामिद अंसारी हो. पूरे विश्व में अपनी कमर पर बम बांधकर हिंदू मार रहे हैं क्या? भारत में मेजोरिटी हिंदू है. जहां मेजोरिटी कम हुई, वहां यही सब होना शुरू हो गया. सलमान खुर्शीद जैसे लोग, जिन्हें हिंदू मेजोरिटी राष्ट्र में इतना सम्मान और इज्जत मिली, उनके मन में इस प्रकार का जहर भरा हुआ है. यह इस्लामिक आतंकवाद को छुपाने की बेशर्म कोशिश है.’’
विवाद के बाद खुर्शीद ने क्या कहा?
एबीपी न्यूज़ से खास बाततीच में खुर्शीद ने कहा, ‘’मैंने किताब में राम मंदिर के फैसले का समर्थन किया है, इससे हिंदू मुस्लिम एकता को बढ़ावा मिलेगा.’’ हिंदुत्व की तुलना बोको हराम से करने पर कहा, ‘’क्यों बोको हराम को बुरा नहीं कहना चाहिए? मुझे जो अच्छा लगा मैंने कहा. अपनी पूरी किताब में 300 पेजों में मैंने अच्छा ही कहा, लेकिन एक जगह पर जो बुरा लगा, उसके बारे में लिख दिया.’’ उन्होंने कहा, ‘’पहले अपना धर्म समझो. सनातन धर्म समझो. गांधी जी के दिखाए रास्ते पर चलो.’’
हिंदुत्व का हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं- दिग्विजय सिंह
सलमान खुर्शीद की किताब के विमोचन में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने कहा, ‘’हिंदुत्व का हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है. जो फूट डालो राजनीति करो की बात कहते हैं, वो ही कहते हैं कि हिंदुत्व खतरे में हैं.’’
किताब में सलमान खुर्शीद ने क्या लिखा?
किताब में हिंदुत्व की तुलना आईएसआईएस और बोको हरम जैसे आतंकी संगठनों से करते हुए सलमान खुर्शीद ने कहा कि हिंदुत्व साधु-सन्तों के सनातन और प्राचीन हिंदू धर्म को किनारे लगा रहा है, जो कि हर तरीके से आईएसआईएस और बोको हरम जैसे जिहादी इस्लामी संगठनों जैसा है. इसकी वजह पूछे जाने पर सलमान ने कहा, "हिन्दू धर्म बहुत उच्च स्तर का धर्म है. इसके लिए गांधी जी ने जो प्रेरणा दी उससे से बढ़कर कोई प्रेरणा नहीं हो सकती है. कोई नया लेबल लगा ले तो उसे मैं क्यों मानूं? कोई हिन्दू धर्म का अपमान करे तो भी मैं बोलूंगा. मैंने ये कहा कि हिंदुत्व की राजनीति करने वाले गलत हैं और आईएसआईएस भी गलत है."