Salman Khurshid On UCC: पिछले काफी दिनों से देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (27 जून) को कहा कि एक घर में दो कानून नहीं चल सकते. इसके बाद से लगातार राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.


इसी क्रम में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंदीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने एबीपी न्यूज के साथ खास बातचीत करते हुए यूसीसी को लेकर सवाल उठाए हैं. उनका कहना है,  “अग्नि को साक्षी मानकर सात फ़ेरे लेना भी यूनिफार्म सिविल कोड में आएगा? सात फेरे लेने और अग्नि का आशीर्वाद प्राप्त करने से आप विवाहित हो जाते हैं. फिर इस क़ानून में भी परिवर्तन करना होगा.”


‘क्या सभी को अग्नि के फेरे लगवाएंगे?’


उन्होंने सवाल करते हुए कहा, “’फिर आप सबको अग्नि के फेरे लगवायेंगे? अंतिम संस्कार में भी परिवर्तन होगा. HUF में भी बदलाव होगा.” कांगेस नेता ने अपनी बात रखते हुए कहा, “भड़काना भी ग़लत है और भड़कना भी ग़लत है. इस क़ानून का तो वो लोग भी विरोध करेंगे, जिनका संबंध इस्लाम से नहीं है. ऐसा नहीं मानना चाहिए कि ये तीर हम पर चलाया गया है.”






पीएम मोदी के बयान के बाद राजनीति तेज


यूसीसी पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने इसे लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर दिया गया बयान बताया है.


एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी से लेकर कई इस्लामी इदारों ने यूसीसी पर एतराज जताया है. मुस्लिम समुदाय यूसीसी को धार्मिक मामलों में दखल के तौर पर देख रहे हैं. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने भी इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए विरोध जताया है.


ये भी पढ़ें: Uniform Civil Code: आखिर क्यों हो रहा है यूनिफॉर्म सिविल कोड का विरोध? जानें वजह