कोलकाता: वरिष्ठ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व नेहरू-गांधी परिवार के किसी अहम सदस्य के पास होना पार्टी के लिए महत्वूपर्ण है. उन्होंने विश्वास जताया कि सोनिया गांधी के कमान संभालने के बाद अब पार्टी शीघ्र ही अपना रुतबा फिर से हासिल करेगी.


सलमान खुर्शीद का बयान 


कोलकाता में एक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, ‘‘मेरी तरह हजारों कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता महसूस करते हैं कि पार्टी का नेतृत्व नेहरू-गांधी परिवार के किसी अहम सदस्य के पास होना पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है.’’ सलमान खुर्शीद ने कहा, ‘‘मैं समझता हूं कि बाहरी व्यक्ति हमें यह आदेश नहीं दे कि हमारा नेता कौन हो या हमें किस तरह के नेता की जरूरत है.’’


अधीर रंजन चौधरी ने क्या कहा था


सलमान खुर्शीद से पहले पार्टी नेता अधीर रंजन चौधरी भी बोल चुके हैं कि नेहरू-गांधी परिवार से बाहर के व्यक्ति को पार्टी चलाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा था कि गांधी-नेहरू परिवा कांग्रेस पार्टी की ‘ब्रांड इक्विटी’ है. अधीर रंजन चौधरी ने यह भी विश्वास जताया था कि आने वाले समय में कांग्रेस मजबूत स्थिति में होगी.


बता दें कि कुछ दिनों पहले ही पूरे दिन चली कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में सोनिया गांधी (72) कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त की गयी हैं. बता दें कि महज 20 महीने पहले उन्होंने अपने बेटे राहुल गांधी के लिए यह पद छोड़ा था. लेकिन राहुल गांधी ने 2019 के आम चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी प्रमुख बने रहने से इनकार कर दिया था.

यह भी पढ़ें-

दक्षिण कोरिया में पाकिस्तानियों ने लगाए भारत विरोधी नारे, शाजिया इल्मी ने दिया करारा जवाब


AIIMS में आग पर काबू पाया गया, कोई हताहत नहीं लेकिन मेडिकल रिपोर्ट्स और नमूने बरबाद


कश्मीर में 2G मोबाइल इंटरनेट सेवा शुरू, काम कर रहे हैं 50 हजार लैंडलाइन फोन, जानें 10 बड़ी बातें