नई दिल्ली: कांग्रेस की खस्ताहालत पर पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद का दर्द बरकरार है. सलमान खुर्शीद ने एक बार फिर कहा है कि पार्टी बुरे दौर से गुजर रही है. जल्द ही पार्टी को कमजोरी दूर करनी होगी. खुर्शीद ने कहा है कि राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं देना चाहिए था. लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.


पार्टी के नेताओं का कांग्रेस छोड़ने का सिलसिला जारी- खुर्शीद


सलमान खुर्शीद ने कहा है, ‘’राहुल को पद पर बने रहना चाहिए था. हमारे आग्रह के बावजूद राहुल गांधी ने पद से इस्तीफा दे दिया. कई लोगों ने उन्हें पद पर बने रहने का आग्रह किया, लेकिन उन्होंने पद छोड़ दिया. यह उनका निर्णय था और हमें इसका आदर करना चाहिए." खुर्शीद ने कहा, ‘’कांग्रेस की हालत ये है कि वह अपना भविष्य सुनिश्चित कर पाने में सक्षम नहीं है. लगातार पार्टी के नेता कांग्रेस छोड़ रहे हैं और ये सिलसिला जारी है.’’ उन्होंने कहा, ‘’हमारी सबसे बड़ी समस्या रही है कि हमारे नेता ने पद छोड़ दिया.’’ खुर्शीद ने यह बयान ऐसे समय दिया है जब महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में महज दो सप्ताह से भी कम समय बचा है.


ज्योतिरादित्य सिंधिया की सलाह- कांग्रेस करे आत्म अवलोकन, मौजूदा स्थिति का जायजा ले


उबरने की कोशिश कर रही है कांग्रेस


बता दें कि लोकसभा चुनाव में करारी हार झेलने के बाद पार्टी अभी भी इससे उबरने की कोशिश कर रही है. सोनिया गांधी के पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बनने के बावजूद शीर्ष नेतृत्व पार्टी पर अपनी पकड़ बनाने में नाकाम रहा है. पार्टी के कई नेता महाराष्ट्र और हरियाणा चुनाव से पहले पार्टी छोड़कर चले गए हैं.


लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली थीं 52 सीटें


साल 2014 में कांग्रेस ने 543 लोकसभा सीटों में से केवल 44 सीटें जीती थी, जिसके बाद पार्टी ने पूर्व मंत्री ए.के. एंटनी की अध्यक्षता में हार के कारणों की समीक्षा के लिए एक समिति का गठन किया था. इसकी रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई. वहीं इसके बाद हुए लोकसभा चुनाव में भी पार्टी को केवल 52 सीटों से ही संतोष करना पड़ा.


पार्टी की हार को लेकर केवल एक ही बात सार्वजनिक है कि एंटनी ने 2014 की हार के लिए कांग्रेस द्वारा अल्पसंख्यकों के तुष्टीकरण को जिम्मेदार ठहराया है. हालांकि, इस वर्ष हुए लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी के शर्मनाक प्रदर्शन के लिए कोई भी समिति गठित नहीं की गई.


यह भी पढ़ें-


कश्मीर पर चीन का यू-टर्न: इमरान-जिनपिंग मुलाकात के बाद बोली पाकिस्तान की भाषा, भारत ने भी दिया जवाब


मॉब लिंचिंग Open Letter विवाद: बंद हुआ 49 जानी-मानी हस्तियों के खिलाफ राजद्रोह का मामला


अपनी पसंदीदा होंगकी कार में चेन्नई से महाबलीपुरम का सफर करेंगे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग


The Sky Is Pink: प्रियंका और फरहान की फिल्म को मिल रही शानदार प्रतिक्रिया, पढ़ें Critics Review