Reactions On Salman Rushdie: लेखक सलमान रुश्दी पर शुक्रवार को न्यूयॉर्क (New York) में एक कार्यक्रम के दौरान जानलेवा हमला (Attack) हुआ था. हमलावर ने चाकू से उन पर वार किया था. हमले के तुरंत बाद हमलावर को पकड़ा लिया गया था. वहीं घायल रुश्दी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया था. घंटों की सर्जरी के बाद रुश्दी अभी भी वेंटिलेटर पर हैं. दुनिया भर के राजनेताओं ने इस हमले की निंदा की है. शशि थरूर (Shashi Tharoor) समेत कई कांग्रेस (Congress) नेताओं ने भी हमले की कड़ी निंदा करते हुए सलमान रुश्दी के जल्द ठीक होने की कामना की है. 


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने हमले को लेकर शनिवार को कहा कि वह इस घटना से स्तब्ध हैं. उन्होंने ट्वीट किया, "सलमान रुश्दी को चाकू मारे जाने की घटना से स्तब्ध हूं. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मैं ये जरूर मानता हूं कि शायद उनके लिए जीवन अब पहले की तरह सामान्य न हो." कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने ट्वीट कर लिखा कि, "प्रार्थना करता हूं कि सलमान रुश्दी इस भयानक हमले से ठीक हो जाएं. इस क्रूरता की कड़ी से कड़ी निंदा की जानी चाहिए." 


कांग्रेस नेताओं ने की निंदा


कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने ट्वीट किया, "मैं सलमान रुश्दी पर कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूं. जो लोग उनके द्वारा लिखी गई बातों को पसंद नहीं करते हैं, वे उनके लिखने और उसका विरोध करने के लिए स्वतंत्र हैं. मानवता के दुश्मनों को क्रिएटिविटी को तय करने और इस लागू करने के का हक नहीं है." सांसद मनीष तिवारी ने भी इस हमले की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, "सभ्यता की शुरुआत से ही रचनात्मकता और कट्टरता के बीच टकराव रहा है. आशा है कि सलमान रुश्दी जल्द ठीक हो जाएं." 


सलमान रुश्दी को कई सालो से मिलती रही हैं धमकियां


75 वर्षीय सलमान रुश्दी बीते दिन न्यूयॉर्क के चौटाउक्वा इंस्टीट्यूशन में एक भाषण देने वाले थे. तभी मंच पर उनके ऊपर हमला किया गया. भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) की बुक 'द सैटेनिक वर्सेज' (The Satanic Verses) के लिए उन्हें तीन दशकों से धमकियां मिलती रही हैं. ये बुक 1988 में आई थी. तभी से ये ईरान (Iran) समेत कई देशों में प्रतिबंधित है. इस नोवल को कुछ मुसलमानों ने पैगंबर मोहम्मद का अपमान माना था. इस बुक को लेकर कई ईरानी नेताओं ने सलमान रुश्दी के सिर पर इनाम भी रखा था. रुश्दी को मारने वाले को 30 लाख डॉलर इनाम देने की घोषणा की गई थी. 


ये भी पढ़ें- 


Explained: किसी पर जानलेवा हमला तो किसी को छोड़ना पड़ा देश, अपनी किताबों को लेकर विवादों में रहे हैं ये मशहूर लेखक


'खून से लथपथ पड़े थे सलमान रुश्दी, शरीर पर थे चाकू के कई निशान', इलाज करने वाले डॉक्टर ने बताया कैसी थी हालत