मुंबई में 28 जून से खुलेंगे सैलून, जानें कैसी है शहर में तैयारियां-क्या हैं ग्राहकों की सुरक्षा के इंतजाम
एबीपी न्यूज़ ने जाना कि मुंबई के सैलून में आखिर कैसे तैयारियां चल रही है और ग्राहकों की सुरक्षा के कैसे इंतजाम किए जा रहे हैं.
मुंबईः कोरोना के लॉकडाउन के सिलसिले में मुंबई में 3 महीने तक सब कुछ बन्द रहा और सैलून भी बन्द रहे. अब जब सरकार ने फैसला लिया है कि 28 जून से सैलून खुलेंगे तो मुंबई भर के सैलून खुलने से पहले तैयारियां जोरों पर हैं. मुंबई का मशहूर बांद्रा इलाका जहां तमाम फिल्मी सितारे रहते हैं जो सैलून में अपने टचअप के लिए जाते हैं एबीपी न्यूज़ ने बांद्रा के लक्मे सैलून में जाकर जाना कि किस तरीके से अब जब सैलून खुलेगा तो ग्राहक और सेवा दाता की सुरक्षा के लिए क्या कुछ इंतजाम किए गए हैं.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई सिनेमा की भी राजधानी है. देश के सारे बड़े सितारे मुंबई में ही रहते हैं. लॉकडाउन में सब कुछ बंद था सैलून भी बंद था. यह सैलून जहां सितारे अपने टचअप के लिए पहुंचते थे अब 28 तारीख की तैयारी में लगे हैं. एबीपी न्यूज़ ने जाना कि बांद्रा के लैक्मे सैलून में आखिर कैसे तैयारियां चल रही है और ग्राहकों की सुरक्षा के कैसे इंतजाम किए जा रहे हैं.
सैलून में घुसते ही पहले सेनेटाइजेशन सैलून के अंदर प्रवेश करते ही पहले सेनेटाइज किया जाता है. ग्राहक को सोशल डिस्टेंस बनाते हुए टेंपरेचर चेक करने के बाद सीट पर बैठाया जाता है. पहले जहां 6 सीट्स लगी थी वहां अब 3 सीटों को हटा दिया गया है. केवल 3 सीटों पर ग्राहकों को सेवा दी जाएगी. जो एम्पलाई सर्विस देगा वह ऊपर से नीचे तक खुद को सुरक्षा के इंतजामों से ढका रहेगा. साथ ही ग्राहक के लिए सेवा देते समय जिस किट का इस्तेमाल किया जाएगा जिसमें टॉवल नैपकिन आदि हैं एक बार सेवा देने के बाद उन्हें फेंक दिया जाएगा. उन्हें दोबारा इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. हर ग्राहक के लिए अलग किट बनाई गई है. जब ग्राहक चला जाएगा तो फिर से सीट को साफ किया जाएगा. इस तरीके से सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए हैं.
लंबे समय से सैलून बन्द थे जिससे तमाम सैलून वालों को घाटा हुआ है. सैलून इंडस्ट्री से जुड़े बड़े लोग लगातार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से संपर्क में थे और उन्हें बता रहे थे कि किस तरीके से क्षति हुई है. जिसके बाद अब अनलॉक की प्रक्रिया में सैलून को खुलने का सिलसिला शुरू हुआ है. लैक्मे के सीईओ पुष्कराज ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि देश भर में उनके वेंचर्स में तैयारियां पूरी हैं. मुंबई में सारे सेंटर तैयार हैं और ग्राहक की सुरक्षा उनका प्रमुख उद्देश्य है.
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे ने परीक्षाएं रद्द करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा