गुवाहाटी: असम में स्वतंत्रता दिवस के दिन तिरंगा फहराने की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में चार लोग बाढ़ के पानी में खड़े होकर तिरंगे को सलामी दे रहे हैं. जिसमें दो बच्चे भी शामिल हैं. बता दें कि असम में भीषण बाढ़ से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.


दरअसल ये तस्वीर असम के धुबरी जिले के नस्कारा लोअर प्राइमरी स्कूल की है. जिस स्कूल में तिरंगा फहराया गया है वहां बाढ़ से घुटनों तक पानी भरा हुआ है. बावजूद इसके टीचर और बच्चे तिरंगे को सलाम कर रहे हैं. टीचर ने इस फोटो को फेसबुक पर शेयर करते हुए एक पोस्ट लिखी थी. जिसके बाद यह तस्वीर वायरल हो गई.



स्कूल के टीचर मिजानुर रहमान ने बताया, ‘’सोमवार को हुई मीटिंग में हमने इस कार्यक्रम को आयोजित करने का फैसला किया था. हमने पहले झंडा फहराया उसके बाद राष्ट्रगान गाया और कार्यक्रम खत्म कर दिया.’’