संसद की रक्षा करते हुए बलिदान देने वाले सुरक्षा बलों की बहादुरी को नमन: राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने आज ही के दिन संसद पर हुए आतंकवादी हमले के दौरान अपनी जान देने वाले सुरक्षा कर्मियों की बहादुरी को याद किया इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई बड़े नेताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि देश 2001 में आज ही के दिन संसद पर हुए आतंकवादी हमले के दौरान अपनी जान देने वाले सुरक्षा कर्मियों की बहादुरी को हमेशा याद रखेगा.
सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘साल 2001 में आज के दिन संसद पर हुए आतंकवादी हमले का डटकर मुकाबला करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी बहादुर सुरक्षा कर्मियों के पराक्रम एवं शौर्य को मैं नमन करता हूं. उनकी शौर्य गाथा को इस देश की आने वाली पीढ़ियां भी याद रखेंगी.’’
राष्ट्रपति कोविंद ने बहादुर शहीदों को किया नमन
इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बहादुर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिख, "देश उन बहादुर शहीदों को नमन करता है जिन्होंने साल 2001 में इस दिन संसद का बचाव करते हुए अपनी जान की बाजी लगा दी थी. हमारे लोकतंत्र के मंदिर को बचाने वाले रक्षकों की जितनी सराहना की जाए कम है. हम इस मौके पर आतंक की ताकतों को हराने के अपने संकल्प को और मजबूत करते हैं."
केंद्रीय गृह मंत्री ने अमित शाह ने भी किया ट्वीट
केंद्रीय गृह मंत्री ने अमित शाह ने भी इस मौके पर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "2001 में लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में दुश्मनों से लोहा लेते हुए अपना सर्वोच्च न्योछावर करने वाले माँ भारती के वीर सपूतों को कोटि-कोटि नमन करता हूँ। कृतज्ञ राष्ट्र आपके अमर बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा."
नौ लोगों ने गंवाई थी जान
जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तानी आतंकवादी संगठनों के आतंकवादियों के हमले में आठ सुरक्षाकर्मियों समेत नौ लोगों ने जान गंवाई थी. सुरक्षा बलों ने सभी पांच आतंकवादियों को मार गिराया था. इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बहुत बढ़ गया था.
ये भी पढ़ें
AK Vs AK विवाद: कैसी होती है Indian Air Force की यूनिफॉर्म? जानिए
भारत के चीफ जस्टिस एसए बोबडे की मां के साथ 2.5 करोड़ रुपये की ठगी, प्रॉपर्टी केयर