Aryan Khan Drugs Case: सैम डिसूजा ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा, लगाई ये गुहार
Aryan Khan Drugs Case: मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में सैमविले डिसूजा ने बुधवार को बम्बई हाई कोर्ट में आवेदन दाखिल कर गिरफ्तारी से पूर्व जमानत दिए जाने का अनुरोध किया.
![Aryan Khan Drugs Case: सैम डिसूजा ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा, लगाई ये गुहार sam d souza application in High Court for bail before arrest in Aryan Khan Drugs Case Aryan Khan Drugs Case: सैम डिसूजा ने खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा, लगाई ये गुहार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/03/d6fa76c835890665da127835dbb5c927_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aryan Khan Drugs Case: मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में सैमविले डिसूजा ने बुधवार को बम्बई हाई कोर्ट में आवेदन दाखिल कर गिरफ्तारी से पूर्व जमानत दिए जाने का अनुरोध किया. इस मामले में भुगतान के आरोपों के संबंध में डिसूजा का नाम सामने आया था. मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था. डिसूजा ने अपने आवेदन में दावा किया है कि मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के गवाह किरण गोसावी ने आर्यन खान को रिहा कराने के लिए शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी से 50 लाख रुपये लिए थे और एनसीबी द्वारा 23 वर्षीय आर्यन को गिरफ्तार किए जाने के बाद राशि वापस कर दी गई थी.
उन्होंने दावा किया कि गोसावी ने उन्हें बताया था कि आर्यन खान के पास से कोई मादक पदार्थ नहीं मिला था और वह निर्दोष है. डिसूजा ने आवेदन में कहा है कि उन्हें झूठा फंसाया गया और गोसावी और उसके अंगरक्षक प्रभाकर सैल, जो इस मामले के गवाह हैं, मुख्य साजिशकर्ता हैं. डिसूजा के खिलाफ लगे आरोपों के बाद महाराष्ट्र सरकार ने जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था.
आवेदन में कहा गया है, "याचिकाकर्ता (डिसूजा) को आशंका है कि उसे एसआईटी द्वारा गिरफ्तार किया जा सकता है और इसलिए वह गिरफ्तारी से पूर्व जमानत और गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण का अनुरोध कर रहा है." डिसूजा ने अपने खिलाफ कोई भी दंडात्मक कार्रवाई किए जाने से पहले तीन दिन का नोटिस दिए जाने और अग्रिम जमानत का अनुरोध किया है.
अगले सप्ताह हाई कोर्ट की अवकाशकालीन पीठ के समक्ष इस आवेदन का उल्लेख किए जाने की संभावना है, जिसमें तत्काल सुनवाई का अनुरोध किया गया है. गोसावी फिलहाल धोखाधड़ी के एक मामले में पुणे पुलिस की हिरासत में है. गौरतलब है कि एनसीबी ने क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद तीन अक्टूबर को आर्यन खान को गिरफ्तार किया था और पिछले सप्ताह हाई कोर्ट ने आर्यन को जमानत दे दी थी.
भारत बायोटेक की Covaxin को मिली WHO की मंजूरी, अब बिना रोक-टोक कर सकेंगे विदेश यात्रा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)