कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने आतंकियों के मारे जाने के मांगे सबूत, पीएम मोदी बोले- सेना का अपमान करना शर्मनाक
सैम पित्रोदा ने कहा है कि विदेशी मीडिया कह रही है कि इस एयर स्ट्राइक में कोई भी आतंकी नहीं मारा गया है. जबकि, बीजेपी के नेताओं का कहना है कि इस हमले में 300 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. ऐसे में देश जनना चाहता है कि लाश कहां हैं?
नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान में कुछ दिन बाकी है. ऐसे में कांग्रेस के नेता सैम पित्रोदा ने एयर स्ट्राइक को लेकर बड़ा बयान दिया है. एयर स्ट्राइक में 300 आतंकियों के मारे जाने को लेकर उन्होंने सरकार से सवाल पूछते हुए सबूत मांगे हैं. पित्रोदा के इस सवाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलटवार करते हुए कहा है कि सुरक्षाबलों पर सवाल उठाना विपक्षियों की आदत है.
सैम पित्रोदा ने कहा है, ''अगर एयर स्ट्राइक में 300 आतंकियों की मौत हुई है तो हम सभी लोग जानना चाहते हैं कि आखिर लाशें कहां है. कितने आतंकी मारे गए हैं इस बात को लेकर देश की जनता जानना चाहती है. भारत के नागरिक के नाते मै ठगा हुआ महसूस कर रहा हूं जब कोई विदेशी न्यूज पेपर यह बता रहा है कि वहां कोई भी आतंकी मारा नहीं गया है.''
पित्रोदा के सवाल पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''सुरक्षा बलों को नीचा दिखाना कांग्रेस की आदत. मैं देश के नागरिकों से कहना चाहता हूं सेना के मुद्दे पर वह विपक्षियों से सवाल पूछें. देश की 130 करोड़ जनता सवाल पूछने वालों को माफ नहीं करेगी. देश सैनिकों के साथ खड़ा है.''
मीडिया से बात करते हुए पित्रोदा ने कहा, ''मैं एयर स्ट्राइक से जुड़ी खबरों को ज्यादा जानने के लिए अमेरिका समेत कई देशों का न्यूज पेपर पढ़ा, क्या हमने वाकई में हमला किया, क्या हमने सच में 300 आतंकियों को मारा.'' पाकिस्तान का बचाव करते हुए पित्रोदा ने कहा, ''अगर किसी देश से कुछ आतंकी आते हैं और भारत पर हमला कर देते हैं तो इसके लिए देश के सभी नागरिकों को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है.''
सैम पित्रोदा के सवाल पर करारा हमला करते हुए बीजेपी के नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा है, ''सैम पित्रोदा को शर्म आनी चाहिए एक तरफ तो वह पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे हैं और दूसरी ओर वह एयर स्ट्राइक को लेकर मोदी सरकार की आलोचना कर रहे हैं. पाकिस्तान को आतंकवाद से अलग करने की यह चौंकाने वाली कोशिश है.''
पित्रोदा से पहले भी विपक्षी दलों के कई नेताओं ने एयर स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों को लेकर सवाल खड़े कर चुके हैं. टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने भी आतंकियों की संख्या को लेकर सरकार से सवाल पूछ चुके हैं.
बता दें कि एयर स्ट्राइक के बाद मीडिया में अलग-अलग खबर आई थी. किसे ने 300 तो किसी ने 250 आतंकियों के मौत की खबर चलाई थी. बीजेपी के कई नेताओं ने भी रैलियों के मंच से मौत के आंकड़े दिए थे. खुद अमित शाह ने 250 आतंकियों के मारे जाने की पुष्टी की थी.
सरकार और एयर फोर्स ने कहा था कि हमने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने पर एयर स्ट्राइक किया है. हालांकि, मौत के आंकड़े को लेकर कोई भी सरकारी बयान नहीं आया था. एक सवाल के जवाब में एयर फोर्स ने कहा था कि आतंकियों का लाश गिनना हमारा काम नहीं है.
सरकार बदलने पर पुलवामा हमले की होगी जांच, बड़े-बड़े लोग फंसेंगे- रामगोपाल यादव
एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले सैम पित्रोदा पर PM मोदी ने बोला हमला, कहा- कांग्रेस ने सेना को नीचा दिखाया