Akhilesh Yadav PC: सपा MLC पर रेड से भड़के अखिलेश यादव, बोले- कन्नौज को बदनाम करने की कोशिश कर रही बीजेपी
UP Election 2022: यूपी का कन्नौज हाल में काफी चर्चा में है. हाल ही में कन्नौज के इत्र व्यापारी पीयूष जैन के घरों से 190 करोड़ से ज्यादा की नकदी बरामद हुई है.

SP Chief Akhilesh Yadav PC: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज कन्नौज में हैं. इत्र व्यापारियों के 20 परिसरों पर आयकर विभाग की छापेमारी के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अखिलेश यादव ने कहा, मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस पहले से तय थी. ये पहले ही सूचना आ गई थी कि समाजवादियों के यहां छापे पड़ेंगे. जब बीजेपी नेताओं का यूपी में कार्यक्रम होता है तो आयकर विभाग की टीम साथ आती है. बीते 2 हफ्ते से लगातार सपा से जुड़े लोगों पर छापे पड़ रहे हैं. एजेंसियों को निर्देश देकर छापे डलवाए जा रहे हैं.
अखिलेश यादव ने कहा, कन्नौज समाजवादियों से जुड़ा शहर है. यहां सालों से इत्र का कारोबार हो रहा है जिससे यहां के बड़ी संख्या में लोग जुड़े हैं. कन्नौज के परफ्यूम का डंका दुनियाभर में बजता है. बीजेपी के लोग नफरत की दुर्गंध फैलाने वाले हैं. ये सौहार्द्र की सुगंध को कैसे पसंद करेंगे. लखनऊ से लेकर दिल्ली तक के लोग (बीजेपी) कन्नौज को बदनाम करने में लगे हैं.
अखिलेश ने एक बार फिर दोहराया कि पीयूष जैन के घर छापेमारी से समाजवादी पार्टी का कोई रिश्ता नहीं है. उन्होंने कहा, पीयूष जैन मामले में बीजेपी बताए कि कैसे किसी के पास इतना पैसा इकट्ठा कैसे हुआ. नोटबंदी और जीएसटी के बाद जो दावे थे उसका क्या हुआ. समाजवादी इत्र बनाने वाले पुष्पराज जैन पर आज छापा इसलिए मारा क्योंकि पहले गलती से किसी और पर रेड पड़ गई थी. निष्पक्षता दिखाने के लिए अब कार्रवाई हो रही है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

