महंगाई पर बोले अखिलेश- सरकार की गलत नीतियों की वजह से बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, कारोबारी मस्त-जनता त्रस्त
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि ये पहले से पता था चुनाव खत्म होते ही महंगाई बढ़ जाएगी. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को जनता ने जो जनादेश दिया है संघर्ष का जनादेश दिया है.
स्वतंत्रता सेनानी और समाजवादी चिंतक राम मनोहर लोहिया की जयंती पर श्रद्धांजलि दी जा रही है. इस मौके पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने भी उन्हें याद किया. अखिलेश यादव ने कहा कि 23 मार्च को राम मनोहर लोहिया जी को याद करते हुए इकट्ठे हुए हैं. जो सिद्धांत और रास्ता लोहिया ने दिखाया उसी रास्ते पर पार्टी चल रही है. इस दौरान उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि देश में आज महंगाई बढ़ती जा रही है. सरकार की गलत नीतियों की वजह से डीजल-पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. आप आंकलन करेंगे कि डीजल पेट्रोल की कंपनियां आखिर इतना मुनाफा क्यों कमा रही है. इतने बड़े पैमाने पर जो मुनाफा है वह कहां जा रहा है.
महंगाई को लेकर अखिलेश ने बीजेपी सरकार को घेरा
अखिलेश यादव ने महंगाई को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि कारोबारियों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार ऐसा कर रही है. उन्होंने कहा कि जनता त्रस्त है और कारोबारी मस्त है. ये पहले से पता था. हमने जनता के बीच बात रखी थी कि चुनाव खत्म होते ही सरकार महंगाई बढ़ा देगी. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को जनता ने जो जनादेश दिया है संघर्ष का जनादेश दिया है. जहां तक आयोजन है खुशी मनाएं पर 5 साल में कोई ऐसा कोई काम नहीं किया गया है जो आगे प्रेरणा दे सके. कम से कम समाजवादी पार्टी का काम उन्हें प्रेरणा देगा कि कुछ काम करें.
बीजेपी लोकतंत्र को कर रही है खत्म
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगे कहा कि बीजेपी गुंडों का सहारा लेकर लोकतंत्र को खत्म कर रही है. जो कल हुआ है बीजेपी लोकतंत्र में बहुमत सिद्ध करने के लिए गुंडई पर उतर आई है. डीएम और एसपी क्या कर रहे थे. वहां खड़ी पुलिस क्या कर रही थी. डीएम एसपी मिले हुए थे. वह ना मिले होते तो ऐसा नहीं होता. हालांकि मायावती के सवाल पर अखिलेश यादव दूसरा जवाब देने लगे. अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी को संघर्ष का जनादेश मिला है. सदन में रहने का मौका मिला है. सदन से सड़क तक संघर्ष होगा. आजमगढ़ के कार्यकर्ताओं नेताओं से बात हुई थी जो फैसला होगा वही समाजवादी पार्टी करेगी.
ये भी पढ़ें:
संजय राउत ने ED पर लगाए वसूली के आरोप, मुंबई पुलिस की EOW ने शुरू की जांच, तीन लोगों के बयान दर्ज
उत्तराखंड में आज दोबारा सीएम की कुर्सी पर बैठेंगे पुष्कर सिंह धामी, सामने होंगी ये बड़ी चुनौतियां