Delhi Assembly Elections 2024: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. 5 फरवरी को चुनाव के लिए वोटिंग होगी तो वहीं 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. इसी के साथ देश की राजधानी में सियासी पारा बढ़ा हुआ है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अपना रुख साफ कर दिया है. 


दिल्ली चुनाव के ऐलान के बाद  समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की घोषणा की है. इसी के साथ ये तय हो गया है कि सपा दिल्ली चुनाव में कांग्रेस को समर्थन नहीं देगी. हाल में ही कांग्रेस की सहयोगी दलों की अनदेखी का मुद्दा काफी ज्यादा उछला था. ऐसे में अखिलेश यादव की घोषणा से दिल्ली से लखनऊ तक की राजनीति गरमाती हुई नजर आ रही है.


दिल्ली में अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं कांग्रेस-AAP 


दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में कोई गठबंधन नहीं हो पाया है. ऐसे में दोनों पार्टी अलग-अलग चुनाव लड़ते हुए नजर आ रही हैं. वहीं, लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों ही इंडिया गठबंधन का हिस्सा थीं. वहीं, सपा भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा है. इसके बाद भी अखिलेश यादव ने कांग्रेस की जगह केजरीवाल को समर्थन देने का ऐलान किया है. वहीं, उत्तर प्रदेश में मिल्कीपुर उपचुनाव में कांग्रेस ने सपा को समर्थन देने की घोषणा की है. 


सपा नहीं लड़ेगी दिल्ली में चुनाव 


समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साफ कर दिया गया है कि उनकी पार्टी दिल्ली विधानसभा में चुनाव नहीं लड़ेगी. आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने समर्थन देने के लिए अखिलेश यादव का आभार जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "बहुत बहुत शुक्रिया अखिलेश जी। आपका हमेशा हमें सपोर्ट और साथ रहता है। इसके लिए मैं और दिल्ली की जनता आपकी आभारी है।"


वहीं, सपा प्रमुख ने कहा,"जो भी बीजेपी को हराएगी, सपा उसका साथ देगी." उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस के पास मजबूत संगठन नहीं है. ऐसे में हम आम आदमी पार्टी को समर्थन देंगे. हम आम आदमी पार्टी के साथ मंच शेयर करेंगे. आप ही दिल्ली में बीजेपी को हरा सकती है. इसी वजह से जो कांग्रेस को हराएगा, सपा उसके साथ है.