Watch: SP-RLD की संयुक्त रैली में टूटी रेलिंग, मंच पर जाते नेता-कार्यकर्ता गिरे धड़ाम
UP Assembly Elections 2022, SP-RLD Joint Rally: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी (SP) और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) की संयुक्त सभा आयोजित की गई थी.
![Watch: SP-RLD की संयुक्त रैली में टूटी रेलिंग, मंच पर जाते नेता-कार्यकर्ता गिरे धड़ाम Samajwadi Party and Rashtriya Lok Dal joint rally in UP Aligarh collapsed Railing stairs to stage watch Watch: SP-RLD की संयुक्त रैली में टूटी रेलिंग, मंच पर जाते नेता-कार्यकर्ता गिरे धड़ाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/23/a46ea3c0475eacf0d724e2185a579d7e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Elections 2022, SP-RLD Joint Rally: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी (SP) और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) की संयुक्त सभा आयोजित की गई थी. इस दौरान मंच की ओर जाने वाली रेलिंग टूट गई, जिससे भगदड़ मच गई. इस दौरान राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी भी मंच पर मौजूद थे. हालांकि, इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मंच पर पहुंचने से पहले ही कई कार्यकर्ता और नेता, रेलिंग गिरने के कारण धड़ाम से नीचे गिर जाते हैं. इस दौरान कुछ लोग जल्दी से आकर नीचे गिरे नेताओं और कार्यकर्ताओं को उठाते नजर आ रहे हैं.
#WATCH Railing of the stairs leading to the stage set up at Samajwadi Party & Rashtriya Lok Dal's public rally venue in UP's Aligarh collapses; No injuries reported pic.twitter.com/1jGMOfqm76
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 23, 2021
चौधरी चरण सिंह की जयंती के मौके पर रैली
किसानों के मसीहा कहे जाने वाले चौधरी चरण सिंह की जन्म जयंती के मौके पर अलीगढ़ के इगलास में समाजवादी पार्टी (SP) और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) की संयुक्त रैली आयोजित की गई थी. इस दौरान लोगों की खूब भीड़ जुटी थी.
रैली को लेकर अखिलेश यादव का ट्वीट
इस रैली में शामिल होने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी पहुंचना था, हालांकि कोरोना के कारण वे नहीं आए. रैली को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट किया, "इगलास में सपा-रालोद की संयुक्त रैली में जुटा आम जनता और किसानों का जन सैलाब उप्र में बदलाव का स्पष्ट संदेश दे रहा है."
इगलास में सपा-रालोद की संयुक्त रैली में जुटा आम जनता और किसानों का जन सैलाब उप्र में बदलाव का स्पष्ट संदेश दे रहा है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 23, 2021
पश्चिम है पुकारता
नहीं चाहिए भाजपा
यूपी में इंक़लाब होगा ~ बाइस में बदलाव होगा pic.twitter.com/Ma0YyYTi03
RLD के प्रभाव क्षेत्र में इगलास
बता दें कि अलीगढ़ का इगलास कस्बा आरएलडी के प्रभाव क्षेत्र का माना जाता है. रालोद-सपा गठबंधन के बाद अलीगढ़ के इगलास में आयोजित रैली में आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी को सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ थी. नेता को सुनने के लिए सुबह से ही गांव के लोग रैली स्थल पर पहुंचना शुरू हो गए थे. दोपहर तक भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)