UP Assembly Elections 2022, SP-RLD Joint Rally: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी (SP) और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) की संयुक्त सभा आयोजित की गई थी. इस दौरान मंच की ओर जाने वाली रेलिंग टूट गई, जिससे भगदड़ मच गई. इस दौरान राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी भी मंच पर मौजूद थे. हालांकि, इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है. 


वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि मंच पर पहुंचने से पहले ही कई कार्यकर्ता और नेता, रेलिंग गिरने के कारण धड़ाम से नीचे गिर जाते हैं. इस दौरान कुछ लोग जल्दी से आकर नीचे गिरे नेताओं और कार्यकर्ताओं को उठाते नजर आ रहे हैं. 






चौधरी चरण सिंह की जयंती के मौके पर रैली


किसानों के मसीहा कहे जाने वाले चौधरी चरण सिंह की जन्म जयंती के मौके पर अलीगढ़ के इगलास में समाजवादी पार्टी (SP) और राष्ट्रीय लोकदल (RLD) की संयुक्त रैली आयोजित की गई थी. इस दौरान लोगों की खूब भीड़ जुटी थी. 


रैली को लेकर अखिलेश यादव का ट्वीट


इस रैली में शामिल होने के लिए सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव को भी पहुंचना था, हालांकि कोरोना के कारण वे नहीं आए. रैली को लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट किया, "इगलास में सपा-रालोद की संयुक्त रैली में जुटा आम जनता और किसानों का जन सैलाब उप्र में बदलाव का स्पष्ट संदेश दे रहा है." 






RLD के प्रभाव क्षेत्र में इगलास


बता दें कि अलीगढ़ का इगलास कस्बा आरएलडी के प्रभाव क्षेत्र का माना जाता है. रालोद-सपा गठबंधन के बाद अलीगढ़ के इगलास में आयोजित रैली में आरएलडी अध्‍यक्ष जयंत चौधरी को सुनने के लिए भारी भीड़ उमड़ थी. नेता को सुनने के लिए सुबह से ही गांव के लोग रैली स्‍थल पर पहुंचना शुरू हो गए थे. दोपहर तक भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी.