लखनऊ: लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एबीपी न्यूज़ को इंटरव्यू दिया है. पीएम मोदी के इस इंटरव्यू ने राजनीतिक गलियारों में बड़ी हलचल पैदा कर दी है. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने पीएम मोदी के इस इंटरव्यू को लेकर बड़ा बयान दिया है. सपा ने कहा है कि देश में मोदी की लहर खत्म हो चुकी है. सपा ने यह भी कहा है कि मोदी सरकार साल 2014 में जनता से किए गए वादे को भी पूरा करने में नाकाम साबित हुई है.


उनका गठबंधन महामिलावटी- समाजवादी पार्टी


पीएम मोदी द्वारा महागठबंधन को महामिलावटी कहने पर समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह ने कहा है, ‘’मोदी जी यूपी को लेलर संजीदा ज़रूर हैं, लेकिन उनको दूसरों पर टिप्पणी करने से पहले सोचना चाहिए,’’ उन्होंने कहा, ‘’यूपी में महागठबंधन सीटें जीत रहा है. हमारा गठबंधन मजबूत है और ज़मीन पर काम कर रहा है. हमारा नहीं बल्कि उनका गठबंधन महामिलावटी है. ये टिप्पणी प्रधानमंत्री की गरिमा के लिहाज से सही नहीं है.’’


2014 में किए वादे पूरे नहीं किए- समाजवादी पार्टी


जूही सिंह ने आगे कहा, ‘'इस चुनाव में मोदी की कोई लहर नहीं है, क्योंकि 2014 में किये गए वायदे पीएम मोदी ने पूरे नहीं किए. चुनावी मंच पर पीएम की चुप्पी कभी-कभी खलती है.’’ मुसलमानों को डराकर वोट लेने के आरोपों पर जूही सिंह ने कहा, ‘’ हम न ऐसी बात करते हैं और न ही हमें इससे कोई फर्क पड़ता है.’’


राम मंदिर के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘’पीएम को अपनी पार्टी के बवाल करने वाले गुंडे किस्म के छुटभैये नेताओं को समझाना चाहिए कि कोर्ट और संविधान क्या होता है.’’ टुकड़े टुकड़े गैंग वाले बयान पर जूही सिंह ने कहा कि अगर ऐसा कोई गैंग है तो वो खुला क्यों घूम रहा है, अबतक जेल में क्यों नहीं गया?


यह भी पढ़ें-


PM MODI on ABP: राम मंदिर, राष्ट्रद्रोह और 2019 में पूर्ण बहुमत तक जानें पीएम मोदी के इंटरव्यू की 32 बड़ी बातें


PM Modi On ABP: पीएम मोदी के इंटरव्यू की Full Transcript, पढ़ें शब्दशः


PM Modi On ABP: पीएम मोदी बोले- मैं हिंदू या मुस्लिम नहीं, हर एक भारतीय के लिए काम करता हूं


PM Modi on ABP: मोदी ने कांग्रेस के घोषणापत्र को बताया ‘ढकोसला’, कहा- ‘शॉर्टकट ढूंढा, इनका ट्रैक रिकॉर्ड खराब’