(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Akhilesh Yadav Speech: 'महंगाई में घर चलाना कितना मुश्किल, ये बातें जानते हैं सिर्फ परिवार वाले', अखिलेश यादव ने कसा तंज
Akhilesh Yadav in Lok Sabha: अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से पेश किए गए बजट में उत्तर प्रदेश की अनदेखी की गई है. उनकी पार्टी के कई सांसदों ने इस मुद्दे को उठाया है.
Akhilesh Yadav on Budget: समाजवादी पार्टी के मुखिया और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने बजट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि इस बजट में उत्तर प्रदेश को कुछ भी नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि घर चलाना मुश्किल हो गया है. बुजुर्गों की दवाई से लेकर राशन तक सब महंगा हुआ है. उन्होंने बजट को निराशा वाला बताते हुए कहा कि इस बजट में सिर्फ और सिर्फ नाउम्मीदी नजर आ रही है.
अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा कि इस सरकार का ये 11वां बजट है, इसके बाद भी सिर्फ नाउम्मीदी नजर आ रही है. जो लोग सरकार में हैं, वो तो इसकी तारीफ करेंगे ही. बजट को लेकर ना सिर्फ नाउम्मीदी दिखाई दे रही है, बल्कि सरकार बनने के बाद चेहरे पर जो खुशी होनी चाहिए थी, वो नहीं दिखाई दी है. 11वें बजट में बेरोजगारों, नौजवानों और गांव की जो तकलीफ थी, उसका मुद्दा नौ-दो ग्यारह दिखाई दे रहा है. महंगाई में घर चलाना कितना मुश्किल है, ये बातें परिवार वाले बखूबी जानते हैं.
यूपी को कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं, सिर्फ पीएम मिले: अखिलेश यादव
कन्नौज सांसद ने कहा कि अगर 10 साल में इतना ज्यादा कुछ अच्छा हुआ तो आप फिर हंगर इंडेक्स में कहां खड़े हैं. आपने मेक इन इंडिया का सपना दिखाया. यूपी से सबसे ज्यादा सांसद चुने जाते हैं. फिर भी हमें कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं मिला. सिर्फ प्रधानमंत्री जी मिले हैं. यूपी को ना तो आईआईटी, आईएमएम और ट्रिपल आईआईटी मिला और ना ही केंद्र की तरफ से कोई नई यूनिवर्सिटी. रायबरेली और गोरखपुर में एम्स बने, वो भी इसलिए ही क्योंकि समाजवादी पार्टी की सरकार में जमीन दी गई थी.
यूपी के नतीजे दिखा रहे कैसा काम किया: अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि कुछ हद तक तो बहुत सी चीजों का प्राइवेटाइजेश हो गया, लेकिन नौकरियां नहीं मिलीं. क्या पीडीए सरकार को जो सम्मान मिलता है, वो ये सरकार दे पा रही है? टैक्स कलेक्शन बढ़ने की बात होती है और फिर भी एक्सपोर्ट कम हो रहा है. व्यापार घाटा लगातार बढ़ता जा रहा है. 10 साल बाद भी हम वहीं हैं. यूपी में जो नतीजे आए हैं, वो दिखा रहा है कि आपने कैसा काम किया है. देश के प्रधानमंत्री भी वोट से हारे हैं.
शायरी सुनाकर अखिलेश ने बोला सरकार पर हमला
सपा सांसद ने कहा, "मैं जब सत्ता पक्ष के लोगों को सुनता हूं तो मुझे वो लाइनें याद आ जाती हैं, 'वो झूठ बोल रहा था बड़े सलीके से, मैं ऐतबार ना करता तो और क्या करता.' मुझे याद है कि देश के पीएम ने जनकपुर में एक झंडा दिखाया और फिर उस बस में बैठकर 35 लोग अयोध्या आए थे. मैंने उस समय भी कहा था कि जनकपुर से अयोध्या तक एक्सप्रेसवे बनना चाहिए. यूपी को सिर्फ एक फीसदी विदेशी निवेश मिला है. यूपी में नोएडा में जो संस्थान खुले, उसके लिए हमारी सरकार में जमीन दी गई.''
अखिलेश यादव ने कहा, "जो प्रोजेक्ट देरी से चल रहे हैं, उसकी जिम्मेदारी किसकी है. यूपी और केंद्र दोनों ही जगह आपकी सरकार है. आज एक बार फिर से रेल हादसा हुआ है. जब से ये सरकार आई है, तब से पेपर लीक और रेल दुर्घटना में कॉम्पिटिशन चल रहा है कि कौन आगे जाएगा."
यह भी पढ़ें: Akhilesh Yadav in Parliament: 'UP में न घटतीं BJP की सीटें, अगर...', संसद में अखिलेश यादव ने बताई वजह