UP Assembly Elections: समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर बुधवार को जमकर हमला बोला. उन्होंने विपक्षी पार्टियों से अपील करते हुए कहा कि जो बीजेपी की आर्थिक नीतियों से नाखुश हैं, उन तमाम दलों से अपील है कि वो साथ खड़े हों. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी मंदिर का सवाल कर रही है तो हार मान चुकी है. यूपी को योगी नहीं, योग्य सरकार चाहिए. सपा सुप्रीमो ने कहा कि बुंदेलखंड से बीजेपी को समर्थन मिला. इतने दिन में बुंदेलखंड की जनता मान गई है कि बीजेपी के वादे जुमले थे. जनता को उन्होंने झूठ बोला. डबल इंजन की सरकार बुंदेलखंड आते-आते फेल हो गई. 


अखिलेश ने आगे कहा कि बीजेपी बताए कि महंगाई पर बुलडोजर कब चलेगा? जिन्होंने पेपर लीक किया उन पर एक्शन कब होगा? नौजवानों का भविष्य चौपट करने वाली सरकार जो चीन का हवाई अड्डा दिखाए, बंगाल के फ्लाईओवर दिखाए, उससे आप क्या अपेक्षा करेंगे. बीजेपी पर हमला बोलते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा, यह झूठ बोलने वाले लोग हैं. मंदिर की बात कर रहे हैं. नाम बदलकर विश्व रिकॉर्ड बना रहे हैं, जनता सरकार बदल देगी. अखिलेश ने कहा कि गठबंधन में सब साथ हैं. जनता हमारे साथ खड़ी है. गठबंधन में कोई कन्फ्यूजन नहीं है. सब एक साथ हैं.


'कब चलेगा महंगाई पर बुलडोजर'


अखिलेश ने कहा, मुख्यमंत्री और बीजेपी सरकार बताए कि महंगाई कब खत्म होगी? जो महंगाई कर रहे हैं वे गरीब के दुश्मन हैं. बीजेपी के रथ को उन्होंने नकल बताया. उन्होंने कहा, इससे कुछ नहीं होने वाला. जनता नकल करने वालों का सफाया करेगी. इस बार काम बताने की जरूरत है. काम किया नहीं. दिल्ली से कैंची आती है लखनऊ से फीता कटता है. इन्होंने किसानों पर जीप चढ़ा दी, युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि बंगाल की जनता ने बीजेपी को मात दी. उत्तर प्रदेश में भी साथ आएं और मदद करें. जो दल बीजेपी के विरुद्ध खड़े हैं, वे साथ आएं.


ये भी पढ़ें


Petrol Rate Cut In Delhi: केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, पेट्रोल पर 8 रुपये VAT घटाया, जानें अब क्या हो गया नया दाम


Farmers Protest: आंदोलन के कारण मरने वाले किसानों का कोई आंकड़ा नहीं, इसलिए मुआवजा नहीं- केंद्र ने संसद में दिया जवाब