INDIA Alliance on Govt Formation: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार (6 जून) को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने की उम्मीद जताई. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र में जब गिनती होती है तो आस और उम्मीद कभी खत्म नहीं होती है. इंडिया गठबंधन बहुमत से काफी दूर है, क्योंकि उसके खाते में 234 सीटें आई हैं. लोकसभा में बहुमत के लिए 272 सीटों की जरूरत होती है. हालांकि, फिर भी उसने सरकार बनाने की आस नहीं छोड़ी है.


दरअसल, एनडीए को इस बार 293 सीटों पर जीत मिली है और बीजेपी के खाते में 240 सीटें गई हैं. इसके बाद भी राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा चल रही है कि एनडीए की वापसी मुश्किल हो सकती है. एनडीए में शामिल टीडीपी और जेडीयू की वजह से ऐसी बातें हो रही हैं, क्योंकि इन दोनों ही दलों का पलटी मारने का इतिहास रहा है. फिलहाल टीडीपी के पास 16 और जेडीयू के पास 12 सीटें हैं. इंडिया गठबंधन के नेता इशारों-इशारों में दोनों दलों को अपनी ओर करने की बात कर रहे हैं.  






खुश करने से बन रही सरकारें तो कोई भी कर सकता है खुश: अखिलेश यादव


अखिलेश यादव पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे, तभी उनसे सवाल हुआ कि क्या आप अभी इंडिया गठबंधन की सरकार बनने की स्थिति देख रहे हैं? इसके जवाब में अखिलेश ने कहा, "मैंने आपसे पहले ही कहा है कि खुश करने से सरकारें बन रही हैं तो कोई और भी खुश कर सकता है."


इस पर एक अन्य पत्रकार ने पूछा कि क्या अभी भी आपको उम्मीद है कि सरकार बन जाएगी? इस पर सपा प्रमुख बोले, "लोकतंत्र में जब गिनती होती है तो आस और उम्मीद कभी खत्म नहीं होनी चाहिए. आस हमेशा बनी रहनी चाहिए, उम्मीद हमेशा रहनी चाहिए."


अग्निवीर व्यवस्था को स्वीकार नहीं कर सकती सपा: अखिलेश यादव


वहीं, अखिलेश यादव ने अग्निवीर योजना को लेकर भी बात की और कहा कि समाजवादी पार्टी इस सिस्टम को कभी स्वीकार नहीं कर सकती है. उन्होंने कहा, "खुशी की बात है कि इस बार विपक्ष मजबूत होगा. इस बार विपक्ष की आवाज नहीं दबेगी. ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल हैं जो जनता के सामने प्रस्तुत किए गए. सबसे बड़ा सवाल अग्निवीर नौकरियां हैं. समाजवादी पार्टी कभी भी अग्निवीर व्यवस्था को स्वीकार नहीं कर सकती."


यह भी पढ़ें: नई सरकार को लेकर उठापटक शुरू, मंत्रालयों को लेकर अन्य दल भाजपा पर बना रहे दबाव