Mulayam Singh Yadav Died: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ‘नेताजी’ का सोमवार, 10 अक्टूबर 2022 को निधन हो गया. उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली. सियासत के पहलवान नेताजी मुलायम सिंह यादव असल जिंदगी में पहलवानी किया करते थे. जिस तरह से वो अखाड़े में अपने दुश्मनों को चित कर दिया करते थे वैसे ही उन्होंने राजनीति के अखाड़े में कई लोगों को पटखनी दी.
नेताजी का पिछले काफी दिनों से मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. सोमवार सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर आखिरी सांस ली. नेताजी के निधन की पुष्टि समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करके दी. समाजवादी ने अखिलेश यादव की तरफ से बयान जारी करते हुए ट्वीट किया कि मेरे आदरणीय पिताजी और सबके नेताजी नहीं रहे- अखिलेश यादव.
मुलायम सिंह यादव से जुड़ी 20 खबरें
मुलायम सिंह यादव के बेटे से लेकर पोते तक, घर के ये सदस्य हैं राजनीति में सक्रिय
जानिए- किन बीमारियों से पीड़ित थे सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव?
- मुलायम सिंह यादव के निधन पर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा
- तीन महीने पहले जिस अस्पताल में हुआ था पत्नी का निधन, नेता जी ने वहीं ली अंतिम सांस
- अखाड़े में मशहूर था मुलायम सिंह यादव का चरखा दांव, गुप्त मतदान से बने CM, पढ़ें नेताजी से जुड़े रोचक किस्से
आखिर क्यों दो बार पीएम बनते-बनते रह गए थे मुलायम सिंह यादव, सिर्फ शपथ लेना रह गया था बाकी
- 20 साल छोटी साधना गुप्ता को दिल दे बैठे थे मुलायम सिंह यादव, बेहद दिलचस्प थी दोनों की लव स्टोरी
- लखनऊ का गेस्ट हाउस कांड, जिसके बाद गिर गई थी सपा-बसपा की सरकार
- हिंदी को लेकर मुलायम सिंह यादव ने कर डाला था एक ऐसा फैसला, अधिकारी रह गए सन्न, मीडिया पड़ गया था पीछे
- शुरुआती जिंदगी से CM बनने के तक का सफर, इस फिल्म से जानिए मुलायम सिंह यादव की जिंदगी का हर पहलू
- शोक में डूबा मुलायम सिंह यादव का गांव सैफई, लोगों के मुंह से नहीं निकल रहे हैं शब्द
ऐसे थे नेता जी: मुलायम सिंह यादव ने CM की कुर्सी पर बैठे अखिलेश यादव की मंच पर ही लगा दी थी डांट
- यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव का निधन, जानिए कितने पढ़े-लिखे थे नेताजी
मारे गए मुलायम! जब 1984 में गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच मचा नेताजी की हत्या का हल्ला
- सैफई में होगा मुलायम सिंह यादव अंतिम संस्कार, यूपी सरकार ने घोषित किया राजकीय शोक
- सोनिया गांधी को पीएम बनने से रोकने से लेकर शिवपाल के समर्थन तक, मुलायम सिंह यादव के वो फैसले जिन्होंने सबको चौंकाया
- जब मुलायम सिंह यादव ने कहा था- लगन और मेहनत से पीएम बने हैं नरेंद्र मोदी, जानें कैसी थी BJP और प्रधानमंत्री के साथ उनकी केमेस्ट्री
- देश के रक्षा मंत्री, तीन बार यूपी के सीएम, 8 बार विधायक, 4 बार सांसद- जानें कैसा था मुलायम सिंह यादव का सियासी सफर
- मुलायम सिंह यादव के जीवन संघर्ष की कहानी, जानिए- उनके करीबी लोगों की जुबानी