UP News: समाजवादी पार्टी के मैनपुरी जिलाध्यक्ष की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, 500 मीटर तक घसीटा
SP Leader Car hit by Truck: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव की कार को एक ट्रक ने बीती रात टक्कर मार दी. इसके बाद ट्रक कार को काफी दूर घसीटता ले गया.
Samajwadi Party Leader Car Hit: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी (Mainpuri) के समाजवादी पार्टी (Samajwadi Pary) के जिलाध्यक्ष की देवेंद्र सिंह यादव (Devendra Singh Yadav) की कार को एक ट्रक ने टक्कर मारी और गाड़ी को घसीसटता हुआ काफी दूर ले गया. घटना एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियों में एक ट्रक कार को टक्कर मारकर तेजी से घसीटता हुआ ले जाता दिख रहा है और कुछ लोग उसके पीछे भागते दिखाई दे रहे हैं.
कहा जा रहा है कि ट्रक करीब 500 मीटर तक कार को घसीटता ले गया. हालांकि, इस घटना में एसपी नेता देवेंद्र यादव की जान बच गई. एसपी नेता ने इसे अपने ऊपर जानलेवा हमला करार दिया है. समाजवादी पार्टी मैनपुरी नाम के एक ट्वीटर अकाउंट से देवेंद्र यादव और उनकी कार की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा गया है, ''मैनपुरी सपा जिलाध्यक्ष जी पर ट्रक द्वारा जानलेवा हमला. 500 मीटर गाड़ी को घसीटता रहा ट्रक, ईश्वर की कृपा से अध्यक्ष जी सुरक्षित.''
#WATCH A truck dragged the car of SP District President Devendra Singh Yadav for about 500 meters in UP's Mainpuri pic.twitter.com/86qujRmENr
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 8, 2022
यह भी पढ़ें- Rajasthan: बीजेपी सांसद की कार पर खनन माफियाओं का हमला! रंजीता कोली बोलीं- जान बचाने के लिए कार से कूदना पड़ा
मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक ने यह कहा
मामले को लेकर मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक ने कहा, ''मैनपुरी समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव अपनी ब्रेजा गाड़ी से कहीं जा रहे थे तो मैनपुरी करहल चौराहे के निकट भदावर हाउस के पास उनकी गाड़ी हरियाणा नंबर के एक ट्रक से दुर्घटनाग्रस्त हो गई , पुलिसकर्मियों द्वारा तत्काल चालक को हिरासत में लिया गया. चालक विनय यादव चौबिया इटावा का रहने वाला है. सभी पहलुओं की गहनता से छानबीन की जा रही, अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, तहरीर प्राप्त होते आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी की ट्रक द्वारा कार दुर्घटना प्रकरण के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक मैनपुरी द्वारा दिए अधिकारिक वक्तव्य। @Uppolice @dgpup @adgzoneagra @igrangeagra pic.twitter.com/j6OB9Xll9a
— MAINPURI POLICE (@mainpuripolice) August 7, 2022
बता दें कि मैनपुरी समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है, पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव यहां से सांसद हैं लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में दो बार के एसपी विधायक राजू यादव को बीजेपी के जयवीर सिंह ने हरा दिया था. इलाके में अक्सर सियासी गहमागहमी देखी जाती है.
यह भी पढ़ें- Khatu Shyam Temple Stampede: राजस्थान के खाटू श्याम मेले में भगदड़, 3 श्रद्धालुओं की मौत, CM गहलोत ने जताया दुख