Afzal Ansari Viral Video: उत्तर प्रदेश की गाजीपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने गुरुवार (1 अगस्त) को संसद के बजट सत्र के दौरान कुछ ऐसा किया, जिससे उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें अफजाल अंसारी सदन में शिक्षा मंत्रालय के बजट में अनुदान की मांगों पर चर्चा में भाग ले रहे थे, तभी अचानक सांसद अफजाल अंसारी का एक हाथ उनकी जेब में ही था. उसी दौरान लोकसभा स्पीकर ने कहा कि स्पीकर साहब ने बताया है कि जब सदस्य बात करते हैं तो एक हाथ जेब में न रखें.
संसद में मॉनसून सत्र के दौरान गुरुवार को जब समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी सदन में शिक्षा मंत्रालय के बजट में अनुदान की मांगों पर हिस्सा ले रहे थे, तभी अचानक सांसद अफजाल अंसारी का एक हाथ उनकी जेब में ही था. उसी दौरान लोकसभा स्पीकर की सीट पर बैठे कृष्णा प्रसाद टेनेटी ने उन्हें फौरन टोक दिया. उन्होंने कहा इससे पहले भी स्पीकर साहब ने बताया है कि जब सदस्य बात करते हैं तो एक हाथ जेब में न रखें. ये वाकया कैमरे में कैद हो गया और वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
बजट में अल्पसंख्यकों की शिक्षा के लिए सरकार ने की भारी कटौती
इस दौरान सपा सांसद अफजाल अंसारी ने कहा समान आज यह दुख का विषय है कि शिक्षा विभाग ने अनुदान के लिए जो अपने बजट में प्रावधान किया है. उसमें यह अफसोस की स्थिति है कि एससी एसटी और ओबीसी के लिए जहां बजट में वृद्धि करने की आवश्यकता
थी. वहां उनके लिए निर्धारित बजट में भारी कटौती की गई है. अंसारी ने कहा कि इस बार यह 40 करोड़ का भी जो बजट था, इसे घटा करके अब 30 करोड़ कर दिया गया है. इससे मानसिकता का पता चलता है कि इस बजट में अल्पसंख्यकों की शिक्षा के लिए उसमें भी पहले की तुलना में भारी कटौती की गई है. जबकि उसमें व्यापक बढ़ोत्तरी की जरूरत थी.
मुफ्त कोचिंग शिक्षा के बजट को घटाकर किया 35 करोड
अफजाल अंसारी ने आगे कहा कि एससी एसटी ओबीसी को जो मुफ्त कोचिंग के माध्यम से उनको शिक्षा के लिए सहूलियत पर प्रदान करने का जो बजट था वह भी पहले से बहुत कम था, लेकिन अफसोस की बात है कि जो 47 करोड़ रुपए थे, अब उसे घटाकर मात्र 35
करोड़ रुपया कर दिया गया. ऐसे में देखा जाए तो टॉप क्लास की एजुकेशन के क्षेत्र में भी एससी एसटी के लिए जो पहले 111 करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान था. अब उसमें भी बड़ी कटौती कर दी गई है
ये भी पढ़ें: दिल्ली में CBI की बड़ी कार्रवाई, NBCC के DGM ने लद्दाख प्रोजेक्ट के लिए मांगी 5 लाख की रिश्वत, अरेस्ट