Deputy Speaker Race: अयोध्या के बहाने विपक्ष ने बनाया ये खास प्लान, इस खास मकसद से आगे बढ़ाया डिप्टी स्पीकर के लिए नाम
Avdesh Prasad vs BJP: फैजाबाद लोकसभा सीट से जीते समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद के जरिये विपक्ष लगातार बीजेपी को उस टीस की याद दिलाते रहना चाहता है जो भाजपा को यहां पर हार से मिली है.
Lok Sabha Deputy Speaker Race: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भले ही अपने गठबंधन सहयोगियों के समर्थन से केंद्र में सरकार बना ली हो, लेकिन अयोध्या की टीस अब भी उसके जहन में है. वो अयोध्या जहां चुनाव को देखते हुए ही बीजेपी ने आनन-फानन में राम मंदिर का उद्घाटन किया, वे अयोध्या जिसे बीजेपी ने अपने चुनाव प्रचार का अहम मुद्दा बनाया, लेकिन नतीजों ने भाजपा की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
अयोध्या जिस फैजाबाद लोकसभा सीट के तहत आती है उस पर पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. अयोध्या की हार बीजेपी के लिए एक बड़ी टीस है और विपक्ष नहीं चाहता कि इस टीस को बीजेपी कभी भूल पाए. यही वजह है कि स्थानीय सांसद अवधेश प्रसाद को पहले संसद में आगे की सीट दी गई. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार उन्हें अपने साथ ट्रॉफी की तरह लेकर चल रहे हैं. अब अवधेश प्रसाद का नाम डिप्टी स्पीकर की रेस में भी आ गया है.
विपक्ष लगातार पहुंचा रहा अवधेश के जरिये चोट
विपक्ष अवधेश के बहाने बीजेपी को किस तरह चोट पहुंचा रहा है इसकी झलक 26 जून को भी देखने को मिली थी. दरअसल, तब लोकसभा में मेरठ से बीजेपी सांसद और टीवी धारावाहिक रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल शपथ ले रहे थे. उसी दौरान सदन में मौजूद समाजवादी पार्टी के सांसदों ने जय अवधेश.. जय अवधेश के नारे लगाए थे. नारे लगाने का मकसद साफ तौर बीजेपी को नीचा दिखाने की कोशिश भर थी. क्योंकि जिस भगवान राम के दम पर बीजेपी हमेशा से ही राजनीति करती आई थी, जिस पार्टी की बुनियाद ही राम के नाम पर टिकी थी, उसी फैजाबाद सीट पर बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह को सपा के अवधेश प्रसाद ने करीब 56 हजार वोटों से हरा दिया. अब इन्हीं अवधेश प्रसाद को लोकसभा में डिप्टी स्पीकर बनाने की चर्चा है.
इंडिया अलायंस में बन चुकी है सहमति
एबीपी न्यूज को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक डिप्टी स्पीकर को लेकर इंडिया अलायंस अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद का नाम आगे बढ़ा रहा है. इस बात को लेकर विपक्ष के सभी नेताओं ने एक आम सहमति भी बन गई है. राहुल गांधी, अखिलेश यादव, अभिषेक बनर्जी सभी लोगों ने अवधेश प्रसाद के नाम पर सहमति जता दी है. जानकारी ये भी मिली है कि यही मैसेज विपक्ष की तरफ से ममता ने राजनाथ सिंह को दिया है और कहा है कि आप डिप्टी स्पीकर पद विपक्ष का समर्थन कीजिए. इस संबंध में सपा के मुखिया अखिलेश यादव का कहना है कि जो अन्य दलों का फैसला होगा, इस पर चर्चा की जाएगी. हमने पहले भी कहा था कि डिप्टी स्पीकर विपक्ष के पास होना चाहिए.
अवधेश के बहाने दलित वोट बैंक पर नजर
अवधेश प्रसाद पर दांव खेलकर दरअसल इंडिया ब्ल़ॉक दलित कार्ड खेलना चाहता है ताकि आने वाले विधानसभा चुनावों में उसे फायदा हो सके. अवधेश प्रसाद दलित समाज का चेहरा हैं. विपक्ष की योजना किसी भी तरह अवधेश प्रसाद को दलितों का सबसे बड़ा हितैषी बताने की है.
ये भी पढ़ें