संभल (यूपी): समाजवादी पार्टी सांसद शफीक उर रहमान बर्क ने एक विवादित बयान देते हुए गुरुवार को कहा कि अयोध्या में बाबरी मस्जिद थी और आगे भी रहेगी क्योंकि यह इस्लाम का कानून है कि जहां एक बार मस्जिद बन जाती है, वह जमीन मस्जिद की ही रहती है. बर्क से पहले भी अन्य लोग इस तरह का बयान दे चुके हैं.


मस्जिद थी, है और रहेगी- बर्क


विवादित बयानों के जरिए अक्सर सुर्खियां बटोरने वाले बर्क ने कहा, “हकीकत तो यह है कि वहां बाबरी मस्जिद थी, मस्जिद है और मस्जिद रहेगी.” उन्होंने कहा, ‘‘जहां एक मर्तबा कोई भी मस्जिद अल्लाह की तरफ से बन जाती है तो वह जमीन मस्जिद की ही रहती है. यह इस्लाम का कानून है. यहां पर जिन हालात में बीजेपी की सरकार है, यह आरएसएस की 'मैंडेट' सरकार है. उन्होंने जो कुछ भी अमल किया है, उस पर मुसलमान ने बहुत सब्र से काम किया है.’’


बीजेपी पर निशाना साधते हुए बर्क ने कहा, “उनकी सरकार है. उन्होंने अपनी ताकत के बलबूते पर यहां पर बुनियाद रख दी. हमारे साथ बहुत बड़ी नाइंसाफी हुई है, लेकिन हमने सब्र से काम लिया है और आज भी हम अल्लाह के भरोसे पर यह उम्मीद करते रहे हैं. यह जगह हमेशा मस्जिद थी, मस्जिद है और मस्जिद रहेगी. अल्लाह की इस बात को कोई भी नहीं मिटा सकता.”


AIMPLB ने भी दिया था विवादित बयान


बर्क से पहले 5 अगस्त को अयोध्या में भूमि पूजन के दिन ही ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बयान जारी कर कहा था कि वहां हमेशा बाबरी मस्जिद रहेगी. बोर्ड के इस बयान पर जमकर विवाद हुआ था और उसकी आलोचना हुई थी.


ये भी पढ़ें


लेबनानः बेरुत विस्फोट में 5 भारतीय भी घायल, अबतक 16 लोगों की गिरफ्तारी


बिहार में बाढ़ का कहर जारी, अबतक 21 लोगों की मौत, 69 लाख से ज्यादा प्रभावित