MLC के यहां IT Raid पर Samajwadi Party का BJP पर हमला- जनता सब देख रही है, वोट से देगी जवाब
IT Raid: समाजवादी पार्टी के MLC पुष्पराज जैन के घर पर आईटी की रेड ऐसे वक्त में हुई, जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज खुद उत्तर प्रदेश के कन्नौज में थें.
IT Raid: यूपी में इत्र कारोबारी पीयूष जैन (Piyush Jain) पर शिकंजा कसने के बाद कल इनकम टैक्स विभाग ने सपा नेता पुष्पराज जैन समेत कई इत्र कारोबारियों के यहां छापेमारी की है. दरअसल सपा MLC पुष्पराज जैन ने ही यूपी में इत्र लांच किया था. मिली जानकारी के अनुसार कुल मिलाकर यूपी में कन्नौज, नोएडा और कानपुर समेत करीब 50 जगहों पर छापेमारी जारी की गई है.
वहीं इत्र कारोबारी का समाजवादी पार्टी से कनेक्शन पर अब सपा ने पटलवार किया है. समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारी ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा, "पिछली बार की अपार विफलता के बाद इस बार BJP के परम सहयोगी I.T. ने सपा MLC श्री पुष्प राज जैन और कन्नौज के अन्य इत्र व्यापारियों के यहां पर आखिर छापे मार ही दिए है. डरी BJP द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग, यूपी चुनावों में आम है. "
पिछली बार की अपार विफलता के बाद इस बार BJP के परम सहयोगी I.T. ने सपा MLC श्री पुष्प राज जैन और कन्नौज के अन्य इत्र व्यापारियों के यहां पर आखिर छापे मार ही दिए है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) December 31, 2021
डरी BJP द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग, यूपी चुनावों में आम है।
जनता सब देख रही है, वोट से देगी जवाब।
बता दें कि समाजवादी पार्टी के MLC पुष्पराज जैन के घर पर आईटी की रेड ऐसे वक्त में हुई, जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज खुद उत्तर प्रदेश के कन्नौज में थें. इनकम टैक्स की टीम ने यूपी में कन्नौज के एक और इत्र कारोबारी मलिक मियां के घर पर छापा मारा है. सुबह सात बजे से यहां छापेमारी चल रही है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के MLC पुष्पराज जैन पम्पी के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई. यानी कन्नौज में एक साथ दो लोगों के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. इन लोगों का कारोबार भी परफ्यूम से जुड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें: Corona Vaccination: एहतियाती खुराक के तौर पर कौन सा टीका दिया जाएगा? सरकार ने दिया ये जवाब