जम्मू: कोरोना वायरस को हराने के लिए देश मे जारी लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए बीएसएफ ने बाहरी राज्यों के मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए अनोखी पहल की है. बीएसएफ ने साम्बा के सीमावर्ती इलाकों में काम कर रहे बाहरी राज्यों के मजदूरों तक राहत सामग्री पहुंचा कर उन्हें पलायन करने से रोक दिया है.


देश भर में मजदूरों का पलायन जहां एक बड़ी समस्या बन रहा है. वहीं जम्मू में बीएसएफ ने इस पलायन को रोकने के लिए उन बाहरी राज्यों के मजदूरों तक मदद पहुंचा कर उन्हें पलायन से रोक दिया है. जम्मू के साम्बा सेक्टर के सीमावर्ती इलाकों राजपुरा, चचवाल, चिलयाड़ी, मंगूचक और चकसधा में रह रहे सैंकड़ों मजदूरों तक राशन पहुंचाया.


बीएसएफ के साम्बा रेंज के डीआईजी सुखदेव राज का दावा है कि सीमा पर काम कर रहे यह मजदूर अपने घरों से ना निकल कर समाज का कल्याण कर रहे हैं.


उन्होंने कहा कि इन लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए साम्बा सेक्टर में तैनात बीएसएफ के अधिकारियों और जवानों ने पैसे जुटा कर इन लोगों तक यह मदद पहुंचाई है. डीआईजी के मुताबिक बीएसएफ लॉकडाउन रहने तक ऐसे लोगों की मदद करेगी.


ये भी पढ़ें-


निजामुद्दीन मरकज ने दक्षिण भारत में कोरोना वायरस के कई मामले बढ़ाए, रोकने के लिए सरकार कर रही है कोशिश


कश्मीर घाटी में दिख रहा है लॉकडाउन का असर, घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं लोग