Chandausi Tunnel Latest News: संभल के चंदौसी में बावड़ी की खुदाई में रोज नई चीजें मिल रही हैं. रोज नए खुलासे हो रहे हैं. इसी कड़ी में बावड़ी की खुदाई आज भी जारी रहेगी, ताकि पूरी बावड़ी सामने आ सके और हर दावे, हर रहस्य से पर्दा उठ सके.
खुदाई का सिलसिला जारी है और उसमें अब बड़ा सा सुरंग दिख रहा है. सोमवार को वहां एक और कूप मिला. बता दें कि संभल के इस अज्ञात लोक में पहले मंदिर मिला, फिर कुआं और अब प्राचीन बावड़ी के रहस्य से पर्दा उठा है. आइए जानते हैं संभल की हर हलचल.
खुदाई में कब क्या हुआ
21 दिसंबर को बावड़ी की खुदाई शुरू की गई. इसके बाद 22 दिसंबर को यहां 5 फीट की खुदाई में जमीन के अंदर भवन का स्ट्रक्चर मिला. 23 दिसंबर को खुदाई के बाद तस्वीरें और साफ हुईं. तब वहां जमीन के अंदर लंबी सुरंग दिखाई दी. सुरंग के रहस्य को सुलझाने के लिए प्रशासन ने आगे भी खुदाई कराने का फैसला किया है.
अब अगले महीने पेश होगी सर्वे रिपोर्ट
चंदौसी में बावड़ी की खुदाई से अलग कुछ लोगों की नजरें चंदौसी कोर्ट पर भी टिकी हैं. यहां शाही जामा मस्जिद को लेकर सर्वे रिपोर्ट पेश होनी है. हालांकि, अभी लोगों को इसके लिए इंतजार करना पड़ेगा. पहले यह रिपोर्ट आज (24 दिसंबर 2024) पेश होनी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से इसे आगे बढ़ा दिया गया है. एडवोकेट कमिश्नर रमेश राघव ने बताया कि रिपोर्ट 90 फीसदी पूरी हो चुकी है, 2 या 3 जनवरी को इसे पेश करेंगे. उन्होंने बताया कि सर्वे रिपोर्ट अंतिम चरण में है, कुछ तकनीकी सुधार किए जा रहे हैं.
बता दें कि पिछली सुनवाई पर 9 दिसंबर को कोर्ट कमिश्नर ने 15 दिन का समय मांगा था और उसकी मियाद आज पूरी हो रही है. गौरतलब है कि यूपी के संभल की जामा मस्जिद की जगह श्रीहरिहर मंदिर होने का दावा किया गया है.
24 नवंबर को हुई थी हिंसा
बता दें कि संभल की जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर का दावा पेश करने के बाद मस्जिद में कराए जा रहे दूसरे चरण के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी. 24 नवंबर को हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी, जबकि पुलिस व प्रशासन के कई कर्मी घायल हुए थे. इसके बाद हालात बिड़ गए थे और स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई थी.
ये भी पढ़ें