Sambhal News: दवाई ना मिलने से नाराज शख्स ने अस्पताल में लगाई आग, गिरफ्तारी के बाद हुआ पूरा खुलासा
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल के एक शख्स ने जिला अस्पताल में दवाई न मिलने से नाराज़ हो कर अस्पताल में ही आग लगा दी थी. पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Sambhal News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) के संयुक्त जिला चिकित्सालय में दवाई न मिलने से नाराज़ युवक ने जिला अस्पताल में ही आग लगा दी थी और फरार हो गया था. जिला अस्पताल में आग लगने से मरीजों और मेडिकल स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था और आग को फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) ने समय रहते बुझा लिया था. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की मदद से 6 दिन बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर पूरी घटना का आज खुलासा किया है.
28 जून को संभल के जिला संयुक्त चिकित्सालय की चौथी मंजिल पर आग लगने से हडकंप मच गया था. जिला अस्पताल की इमारत से धुंआ उठता देख सब हैरान हो गए थे और आनन-फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया था. जिसके बाद मरीजों को अस्पताल से बाहर निकाल कर एम्बुलेंस के ज़रिए दूसरे अस्पतालों को भेजा गया था. फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाने का काम किया और आग को अस्पताल में फैलने से रोक दिया था.
सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
पुलिस और अस्पताल प्रशासन पहले आग लगने का कारण शार्ट सर्किट को मान रहे थे लेकिन बाद में जब सीसीटीवी फूटेज को देखा गया तो अस्पताल में एक संदिग्ध युवक घूमता हुआ दिखाई दिया और अस्पताल के अंदर पर्दे के पीछे आग लगता हुआ प्रतीत हुआ. जिसके बाद पुलिस ने इस युवक की तलाश शुरू की और एसपी संभल ने इस आरोपी का पता बताने वाले को 25 हजार का इनाम घोषित किया था. पुलिस आज इस युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो इसने अपना नाम राजा अंसारी बताया जो संभल के थाना नखासा इलाके के तुतीपुर इलाके का रहने वाला है.
समय से दवाई ना मिलने से नाराज़ था आरोपी
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार होने पर आरोपी युवक ने बताया की उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय में समय से दवाई नहीं मिली थी जिससे नाराज़ होकर उसने जिला अस्पताल में आग लगाने की घटना को अंजाम दिया था. एसपी संभल चक्रेश मिश्र के मुताबिक गिरफ्तार युवक के कब्जे से एक पासपोर्ट, एक मोबाईल फोन, एक आधार कार्ड, चार विदेशी करेंसी के सिक्के, एटीएम कार्ड और कुछ सामान बरामद हुआ है यह एक बार विदेश यात्रा पर भी जा चुका है. इसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है बाकि की जानकारी की जा रही है. गिरफ्तार युवक पर रासुका की कार्रवाई भी की जाएगी.
यह भी पढ़ें.