Rahul Gandhi-Priyanka Gandhi Sambhal Visit: संभल में हिंसा वाले एरिया में जाने के लिए बुधवार सुबह (4 दिसंबर 2024) दिल्ली से निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी काफी गहमागहमी के बाद गाजीपुर बॉर्डर से दिल्ली लौट आए. पुलिस ने उन्हें गाजीपुर बॉर्डर से आगे नहीं जाने दिया.
राहुल गांधी काफी देर तक आगे जाने की जिद पर अड़े रहे, राहुल के काफिले ने आगे निकलने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस-प्रशासन ने पूरा रास्ता बंद किए रखा, कई लेयर की बैरिकेडिंग की गई. राहुल ने काफी देर तक पुलिस के सीनियर अफसरों से भी बात की, लेकिन उन्हें आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई. राहुल गांधी ने पुलिस से अनुरोध किया है कि मुझे अकेले संभल जाने दीजिए. अगर आप नहीं चाहते की मैं अपनी गाड़ी में जाऊं तो आप अपनी गाड़ी में लेकर चलिए. हालांकि पुलिस प्रशासन अभी तक इसकी परमिशन नहीं दी.
क्या कहा राहुल गांधी ने?
गाज़ीपुर बॉर्डर पर राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं संभल जाना चाहता हूं, मुझे जाने नहीं दिया जा रहा है. मैं विपक्ष का नेता हूं. यह मेरे अधिकारों का हनन है. मुझे बोल रहे हैं कि कुछ दिन बाद आपको जाने दिया जा सकता है. मैंने अकेले जाने के बात की तो भी मुझे अकेले भी नहीं जाने दिया जा रहा है.”
क्या कहा प्रियंका गांधी ने?
राहुल गांधी के साथ संभल जा रहीं वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने गाजीपुर बॉर्डर पर मीडिया से बातचीत में कहा, यह राहुल गांधी का संवैधानिक अधिकार है. वह एलओपी हैं और उन्हें संभल जाने की इजाजत देनी चाहिए.
क्या कहा अखिलेश यादव ने?
राहुल गांधी को संभल जाने से रोके जाने पर सपा के चीफ अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "भाजपा सरकार क्या छिपाना चाहती है? पहले दिन से ही समाजवादी पार्टी समेत सभी ने कहा है कि संभल प्रशासन ने जो कुछ भी किया है, वह भाजपा के निर्देश पर किया है... वे किसी भी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को संभल जाने की अनुमति नहीं दे रहे हैं. वे क्या छिपाने की कोशिश कर रहे हैं?"
ये भी पढ़ें
Opinion: गोल्डन टेंपल में सेवा के वक्त सुखबीर बादल पर गोली का चलना बड़ी घटना, लेकिन हैरानी नहीं