Sambit Patra On Kanpur Rally: पीएम मोदी की कानपुर रैली में दंगा कराने की साजिश को लेकर FIR दर्ज की गई है. पुलिस ने CCTV और वीडियो फुटेज के आधार पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के एक पदाधिकारी को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि घटना की वीडियो वायरल हो रही है. वीडियो में नौबस्ता के बम्बा चौराहे पर समाजवादी छात्र सभा के कुछ लोग आगजनी कर रहे हैं और बाद में एक कार को तोड़ते दिख रहे हैं. इस कार में प्रधानमंत्री मोदी की फोटो लगी हुई थी. बाद में पता चला कि वो गाड़ी भी समाजवादी छात्र सभा के एक पदाधिकारी अंकुर पटेल की थी.
संबित पात्रा ने आगे कहा कि इसे साजिश के तहत अंजाम दिया गया था. इस कार को बीजेपी के बैनर से सजा कर उसमें तोड़फोड़ की गई और उसका वीडियो शूट करके उसे वायरल किया गया. जिससे इसे देखकर पीएम की रैली में मौजूद लोग भड़क जाए और दंगे जैसी स्थिति बन जाए. ये दंगा भड़काने की एसपी की साजिश थी. जिस इलाके में रैली हो रही थी वो मुस्लिम बाहुल्य इलाका था इसलिए ये सोच समझ कर किया गया. बता दें, पीएम की रैली के ठीक पहले कानपुर के नौबस्ता में आल्टो कार में जमकर तोड़फोड़ हुई थी और पुतला दहन हुआ था. तोड़फोड़ और आगजनी का वीडियो रैली से ठीक पहले वायरल किया गया था.
मालेगांव बलास्ट मामले पर कांग्रेस पर किया जमकर हमला
संबित पात्रा ने मालेगांव मामले पर भी बात करते हुए कहा कि, यूपी में पीएम मोदी विकास चाहते हैं. मालेगांव में जो हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण है. कांग्रेस का हिंदू के खिलाफ षड्यंत्र है. भगवा को बदनाम करने के लिए किसी भी हद तक जाने की कोशिश हो रही है. साल 2010 में राहुल गांधी ने भगवा आतंकवाद को खतरनाक बताया है. हिंदुओं के ऊपर कुठाराघात करना राहुल गांधी की साजिश है.
दरअसल, महाराष्ट्र के मालेगांव ब्लास्ट के एक गवाह ने स्पेशल NIA कोर्ट में कहा कि उसे आतंकवाद निरोधी दस्ते (ATS) के वरिष्ठ अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, स्वामी असीमानंद और इंद्रेश सहित चार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नेताओं को फंसाने की धमकी दी थी. वहीं प्रियंका गांधी पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें भी ये वीडियो देखना चाहिए.
यह भी पढ़ें.