नई दिल्ली: राहुल गांधी के ट्वीट पर जोरदार हमला करते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि उन्हें अभी इतिहास की जानकारी नहीं है. उन्हें लॉकडाउन के दौरान घर में पढ़ने की जरूरत है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी को न तो सेना पर विश्वास है, न प्रधानमंत्री पर विश्वास है, न गृहमंत्री पर विश्वास है और न ही इस देश के संविधान पर विश्वास है.


दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सवाल खड़े करते हुए एक ट्वीट किया था और पूछा था कि सेना को बिना हथियार बॉर्डर पर किसने भेजा था. इस पर पलटवार करते संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ये भारत 1962 का भारत नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम तीनों ‘सी’ यानी चीन, कोरोना और कांग्रेस पर जीत हासिल करेंगे. हमारी सरकार न सिर्फ कोरोना से जीतेगी बल्कि चीन से भी जीतेगी और कांग्रेस से भी जीतेगी.





संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी को 1996 में हुए चीन के साथ समझौता याद होना चाहिए. अगर आप पढ़े लिखे नहीं हैं, जानकारी नहीं हैं तो घर में बैठकर लॉकडाउन का इस्तेमाल करते हुए कुछ किताबें ही पढ़ कर तथ्यों को समझ लेते. कांग्रेस की सरकारों के वक्त में ही चीन से हुए समझौते में तय किया गया था कि एलएसी के दो किलोमीटर रेंज में गन, बम इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. दोनों और से कोई गोली नहीं चलाई जाएगी, विस्‍फोटक का इस्‍तेमाल नहीं होगा और न ही हथियार के साथ सैनिक रहेंगे.


राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए संबित पात्रा ने कहा, ‘’अगर ये बेसिक जानकारी आपके पास नहीं है तो मुझे माफ कीजिएगा.  राहुल गांधी, आप देश में अब तक के सबसे ज्यादा गैर-जिम्मेदार राजनेता हैं.’’


बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि अगस्त 2008 में कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के तब के उपाध्यक्ष शी जिंगपिंग (वर्तमान चीनी राष्ट्रपति) के बीच सोनिया गांधी की मौजूदगी में एक एमओयू हुआ था. दो देशों के बीच तो हमने समझौते होते सुना है, लेकिन दो पार्टियों के बीच समझौता क्यों हुआ?


संबित पात्रा ने पूछा, ‘’राहुल गांधी को बताना चाहिए कि उन्हें अगर देश के प्रधानमंत्री, देश के रक्षा मंत्री और देश की सेना पर भरोसा नहीं है, तो किस पर है?  राहुल को अपनी प्रोपेगेंडा की राजनीति तुरंत बंद करनी चाहिए, वरना हिंदुस्तान उनको कभी माफ नहीं करेगा.’’


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी वोट बैंक की राजनीति कर रही है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित उसके तमाम नेता सेना के मनोबल को चोट पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा, "जिस प्रकार आज राहुल गांधी राजनीति कर रहे हैं वो अपने आप में कांग्रेस की राजनीति और कांग्रेस की विचारधारा को दर्शाती है. राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री पर हमला देश पर हमला है. देश के 20 जवानों की शहादत को डरा हुआ बताना, छिपा हुआ बताना गैर-ज़िम्मेदाराना बयान है. राहुल गांधी अपने परनाना की ऐतिहासिक भूलों पर पर्दा डालने के लिए सेना और सरकार पर अनर्गल बयान दे रहे हैं. ऐसे बयानों को लेकर देश भर में गुस्सा है.’’


संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी का व्यवहार दुखी करने वाला है. उनके जो ट्वीट आ रहे हैं, वे उनकी अपरिपक्वता को दर्शाते हैं. उनके अंदर इतना भी धैर्य नहीं है कि जब कल प्रधानमंत्री ने पहले ही सर्वदलीय बैठक बुलाई हुई है तो इसके बावजूद बिना पढ़े-लिखे एक और ट्वीट कर रहे हैं.