Sambit Patra On Jhamu Jatra: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और नेता संबित पात्रा (Sambit Patra) मंगलवार (11 अप्रैल) को ओडिशा के पुरी जिले में झामू जात्रा (Jhamu Jatra) में देवी पूजा में शामिल हुए और इस दौरान वे जलते हुए कोयले पर चले. संबित पात्रा जलते हुए कोयले पर लगभग 10 मीटर तक चले. दरअसल, पुरी में 'झामू जात्रा' में जलते कोयले पर चलने की परंपरा है. इस परंपरा के अनुसार, झामू जात्रा एक तपस्या है और भक्त अपनी इच्छाओं की पूर्ति और देवी मां को प्रसन्न करने के लिए आग पर चलते हैं.
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस बीच पत्रकारों से बात की और अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने लोगों के कल्याण और क्षेत्र में शांति के लिए आग पर चलने का कार्य किया. संबित पात्रा ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कोयले पर चलते हुए अपना वीडियो भी शेयर किया है.
संबित पात्रा ने वीडियो शेयर कर लिखी ये बात!
शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि संबित पात्रा तेजी से कोयले पर चलकर आते हैं और वहां मौजूद पंडित के पांव छूकर उनका आशीर्वाद लेते हैं. इस दौरान उनके आसपास लोगों का हुजूम दिखाई दे रहा है. बीजेपी प्रवक्ता ने वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा है. उन्होंने लिखा- 'शक्ति पूजा हमारी सनातन संस्कृति एवं परंपरा का अहम हिस्सा है. पुरी जिले के समंग पंचायत के रेबती रमण गांव में आयोजित यह दण्ड और झामू यात्रा इसी प्राचीन परंपरा का प्रतीक है. इस तीर्थयात्रा में अग्नि पर चलकर मां की पूजा-अर्चना और आशीर्वाद प्राप्त कर, खुद को धन्य अनुभव कर रहा हूं.'
झामू जात्रा में है कोयले पर चलने की परंपरा
बता दें कि झामू जात्रा में भक्त अपनी इच्छाओं-मनोकामनाओं को पूरा करने के लिए देवी मां की पूजा-अर्चना करते हैं. देवी मां को खुश करने के लिए भक्त आग पर चलते हैं या अपने शरीर पर नाखून छिदवाते हैं. संबित पात्रा की मानें तो वे लोगों के कल्याण और क्षेत्र में शांति के लिए झामू जात्रा में कोयले पर चले हैं.
ये भी पढ़ें: पटना में राहुल गांधी की पेशी आज ! मोदी सरनेम को लेकर सुशील कुमार मोदी ने दर्ज कराया था केस