संबित पात्रा अभी बच्चा है, हमारा मुकाबला उनके बाप से है: असदुद्दीन ओवैसी
संबित ने अपने एक बयान में ओवैसी को नया जिन्ना करार दिया है जिसके जवाब में ओवैसी ने उन्हें बच्चा कहा है और उनके बाप से मुकाबला होने की बात कही है.
नई दिल्ली: हैदराबाद की राजनीतिक पार्टी 'ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन' (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रवक्ता संबिता पात्रा पर तीखा हमला करते हुए उन्हें बच्चा कहा है. ओवैसी ने कहा कि संबित अभी बच्चा है. बच्चों के बारे में नहीं बोलते. ओवैसी ने आगे कहा कि उनका मुकाबला बच्चों (संबित) के बाप से है और जब बड़े बात करते हैं तब बच्चों को टांय-टांय नहीं करना चाहिए.
दरअसल, संबित ने अपने एक बयान में ओवैसी को नया जिन्ना करार दिया है जिसके जवाब में ओवैसी ने ये बातें कही हैं. संबित ने कहा कि आज के राजनीतिक परिदृश्य में उन्हें ऐस कहने में कोई हिचकिचाहट नहीं है कि ओवैसी नए जिन्ना हैं. संबित ने आगे कहा कि मुसलमानों को भड़काना और उन्हें मुख्यधारा से अलग करने की कोशिश करना बहुत ख़तरनाक है और ओवैसी ऐसा बार-बार करते हैं.
In today's political scenario, I have no hesitation in saying that Mr Owaisi is the neo Jinnah. This tactic of instigating Muslims to break away from mainstream is a dangerous one & he is a repeat offender: Sambit Patra, BJP pic.twitter.com/brxSXFekZ3
— ANI (@ANI) June 26, 2018
आपको बात दें कि संबित के इस बयान के आने के कुछ ही देर पहले ही असदुद्दीन ओवैसी ने इमरजेंसी पर अपनी राय रखते हुए कहा था कि इसे कभी नहीं भूलना चाहिए.
One should never forget emergency, Mahatma Gandhi assassination, demolition of Babri Masjid, genocide of Sikhs in 1984 & what happened in 2002 in Gujarat. These were earth-shaking events that happened in independent India: Asaduddin Owaisi, AIMIM pic.twitter.com/ZtQU4J8i1q
— ANI (@ANI) June 26, 2018
उन्होंने आगे कहा कि महात्मा गांधी की हत्या, बाबरी विध्वंस, 1984 में सिखों का नरसंहार और 2002 के गुजरात के दंगों के बारे में भी किसी को कभी नहीं भूलना चाहिए. ये आज़ाद भारत की वो घटनाएं हैं जिन्होंने देश को हिलाकर रख दिया था.