नई दिल्ली: हैदराबाद की राजनीतिक पार्टी 'ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन' (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रवक्ता संबिता पात्रा पर तीखा हमला करते हुए उन्हें बच्चा कहा है. ओवैसी ने कहा कि संबित अभी बच्चा है. बच्चों के बारे में नहीं बोलते. ओवैसी ने आगे कहा कि उनका मुकाबला बच्चों (संबित) के बाप से है और जब बड़े बात करते हैं तब बच्चों को टांय-टांय नहीं करना चाहिए.
दरअसल, संबित ने अपने एक बयान में ओवैसी को नया जिन्ना करार दिया है जिसके जवाब में ओवैसी ने ये बातें कही हैं. संबित ने कहा कि आज के राजनीतिक परिदृश्य में उन्हें ऐस कहने में कोई हिचकिचाहट नहीं है कि ओवैसी नए जिन्ना हैं. संबित ने आगे कहा कि मुसलमानों को भड़काना और उन्हें मुख्यधारा से अलग करने की कोशिश करना बहुत ख़तरनाक है और ओवैसी ऐसा बार-बार करते हैं.
आपको बात दें कि संबित के इस बयान के आने के कुछ ही देर पहले ही असदुद्दीन ओवैसी ने इमरजेंसी पर अपनी राय रखते हुए कहा था कि इसे कभी नहीं भूलना चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि महात्मा गांधी की हत्या, बाबरी विध्वंस, 1984 में सिखों का नरसंहार और 2002 के गुजरात के दंगों के बारे में भी किसी को कभी नहीं भूलना चाहिए. ये आज़ाद भारत की वो घटनाएं हैं जिन्होंने देश को हिलाकर रख दिया था.