Loksabha Results 2019:  पूरे देश में बीजेपी को लोकसभा चुनावों में भारी जीत हासिल हुई है लेकिन बीजेपी के प्रवक्ता और नेता संबित पात्रा इस प्रचंड लहर में भी अपनी सीट बचाने में नाकामयाब नजर आए. संबित पात्रा ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे. इस सीट से बिजू जनता दल के पिनाकी मिश्रा ने कड़ी टक्कर दी. पिनाकी मिश्रा ने संबित पात्रा को 11714 वोटों से हराया है.


बीजू जनता जल ने ओडिशा में शानदार प्रदर्शन किया है. नवीन पटनायक की पार्टी के बेहतर प्रदर्शन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं. बता दें कि ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनावों के नतीजे एक साथ आए हैं और दोनों ही चुनावों में बिजू जनता दल ने अच्छा प्रदर्शन किया है.


प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ओडिशा विधानसभा चुनावों में एक बार फिर परचम लहराने पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को बधाई दी. पटनायक की पार्टी बीजू जनता जल (बीजद) ने भारी बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है.


अमित शाह ने किया था रोड शो


भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ओडिशा में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव से पहले पुरी में रोड शो भी किया था. ये रोड शो काफी बड़े स्तर पर किया गया और इसमें बीजेपी के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए. हालांकि अमित शाह का रोड शो भी पुरी में संबित पात्रा को जीत नहीं दिला पाए.


संबित पात्रा बीजद के मौजूदा सांसद पिनाकी मिश्रा और कांग्रेस के सत्य प्रकाश नायक के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे. भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा-पत्र में पुरी को देश की सांस्कृतिक राजधानी बनाने का वादा किया  था.