Sambit Patra On Congress: दिल्ली में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भ्रष्टाचार (Corruption) के मुद्दे से लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के दिए रेप-महिलाओं के बयान पर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ काम कर रहे हैं. देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चल रही है. हमारा इस पर करप्शन को लेकर जीरो टॉलरेंस नारा है. वहीं, नेशनल हेराल्ड मामले की जांच पर कांग्रेस विरोध के बहाने दंगा और बवाल करने की कोशिश कर रही है.
संबित पात्रा ने नेशनल हेराल्ड मामले पर बात करते हुए कहा कि ये केस 2013 का है और 1960 में कांग्रेस के अंदर ही, चार बार के उत्तर प्रदेश के रहे मुख्यमंत्री चंद्रभानु गुप्ता की एक किताब अब छपी है. जिसमें उन्होंने नेशनल हेराल्ड की फंडिंग को लेकर कई प्रकार के सवाल उठते हैं.
उन्होंने कहा कि, चंद्रभानु गुप्ता ने लिखा है, "ये अखबार, जवाहर लाल नेहरू और इंदरा गांधी को महिमामंडित करने के लिए है और इसकी फंडिंग में गड़बड़ है. अगर कोई एजेंसी इसकी फंडिंग की जांच कर ले तो बहुत बड़ा खुलासा हो जाएगा." संबित पात्रा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, ये नेहरू परिवार तब भी भ्रष्टाचारी था और आज भी है. राहुल-सोनिया को ये विरासत में मिला है.
अशोक गहलोत के बयान की निंदा
संबित पात्रा ने आगे बात करते हुए अशोक गहलोत के उस बयान की भी निंदा की जिसमें उन्होंने रेप और महिलाओं को लेकर विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा कि, उनका महिलाओं को असंवेदनशील है. बता दें, राजस्थान में रेप मामलों पर बात करते हुए अशोक गहलोत ने कहा था कि, 'यहां पर क्राइम कंट्रोल में है. रेप की घटनाएं कौन करता है, कोई विदेशी आता है क्या? अधिकांश घटनाएं परिवार के जान पहचान वाले करते हैं, उनके रिलेटिव करते हैं. परिवार के मिलने वाले होते हैं, जान पहचान वाले होते हैं. रिश्तेदार होते हैं. अधिकांश जगह वो ही करते हैं.'
सीएम ने आगे दावा करते हुए कहा कि महिलाओं के खिलाफ जो क्राइम हैं उनमें 56 फीसदी से ज्यादा मामले झूठे हैं. हमने उनके खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें.
'टिकट बंटवारे' से लेकर 'वन विधायक वन पेंशन' तक... आखिर क्यों अपना रंग बदल रही है राजनीति?