Sambit Patra On AAP-Congress: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के बड़े नेता जिस तरह देश के प्रधानमंत्री के लिए गलत भाषा और गालियों का इस्तेमाल कर रहे हैं, इन्हें हर दिन लोग टीवी पर देख सकते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम को गाली देकर 'कांग्रेस ने अपने आप को गाली देने वाली पार्टी' के रूप में स्थापित कर लिया है.
संबित पात्रा ने कहा कि एक पार्टी के नेता दूसरी पार्टी के नेताओं के लिए जो टिप्पणी करते हैं वो उस पार्टी का चरित्र दर्शाता है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का बयान सबने सुना. अब कर्नाटक कांग्रेस के नेता बीएस उग्रप्पा ने पीएम मोदी की तुलना भस्मासुर से की है, जोकि एक असुर है. सोनिया गांधी ने तो मोदी को मौत का सौदागर तक कह डाला था. उन्होंने कहा कि वह गुजरात और देश की जनता से आह्वान करते हैं कि कांग्रेस पार्टी का लोकतांत्रिक रूप से समापन किया जाए.
मनीष सिसोदिया पर संबित का वार
इसके अलावा उन्होंने आम आदमी पार्टी को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल और मनीष सिसोदिया झूठ को सच बनाने की कोशिश करते हैं. कुछ दिन पहले इन्होंने कहा कि मनीष को क्लीन चिट दे दी क्योंकि चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम नहीं है लेकिन इसे लेकर अब नया खुलासा हुआ है. रिमांड नोट में साफ लिखा गया है कि मामले में अमित अरोड़ा की गिरफ्तारी हुई है और इसके तार मनीष सिसोदिया से जुड़ रहे हैं. आने वाले समय में पूरे मामले का खुलासा होगा.
'सिसोदिया के लिए काम करते थे आरोपी'
पात्रा ने कहा कि मनीष सिसोदिया का एक नंबर है, जिसके लिए 7 बार फोन बदले गए. कस्टडी नोट में लिखा है कि सबसे पहले मनीष सिसोदिया के खिलाफ 17 अगस्त 2022 को एफआईआई दर्ज की गई थी. इसमें यह भी लिखा गया कि एक्साइज पॉलिसी में सभी आरोपी पैसे इकट्ठा करने का काम करते थे जोकि मनीष सिसोदिया के लिए काम करते थे, मनीष के कहने पर ही कमीशन भी बढ़ाया गया था.
ये भी पढ़ें:
गुजरात चुनाव के बीच बदरुद्दीन अजमल के बयान पर मचा बवाल, जानें किसने क्या दिया जवाब