Sambit Patra PC: संबित पात्रा ने अखिलेश और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, कहा- जिन्ना से प्रेम करने वाले पाकिस्तान से भी प्रेम करेंगे
Sambit Patra PC: अखिलेश को पाकिस्तान भारत का दुशमन नहीं लगता. लगना भी नहीं चाहिए क्योंकि जिसे जिन्ना से प्रेम हो वह पाकिस्तान से प्रेम को कैसे इनकार कर सकता है.
![Sambit Patra PC: संबित पात्रा ने अखिलेश और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, कहा- जिन्ना से प्रेम करने वाले पाकिस्तान से भी प्रेम करेंगे Sambit Patra PC: Sambit Patra targeted Akhilesh and Congress fiercely, said - those who love Jinnah will love Pakistan too Sambit Patra PC: संबित पात्रा ने अखिलेश और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, कहा- जिन्ना से प्रेम करने वाले पाकिस्तान से भी प्रेम करेंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/18/f37e6ec16d55757362a7619ccedc13aa_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sambit Patra PC: संबित पात्रा ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. यहां उन्होंने कांग्रेस और अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हम सबने देखा है कि कल क्लब हाउस में दिग्विजय सिंह भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं और पाकिस्तान के हां में हां मिला रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह का देश के खिलाफ कुछ कहना आम बात नहीं है. लेकिन ये किसी कांग्रेस के व्यक्ति का नीजी विचार हो ये जरूरी नहीं.
संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा ही भारत को अस्थिर करने की कोशिश करता रहा है. पात्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेसी पाकिस्तानियों की भाषा बोल रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे पाकिस्तान और चीन से मिली है कांग्रेस.
अखिलेश यादव पर साधा निशाना
पात्रा ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा, 'योगी आदित्यनाथ और पीएम मोदी के नेतृत्व में आज उत्तर प्रदेश सबसे सुरक्षित प्रदेश है. साल 2017 के बाद यूपी में विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां पूरा देश उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस मना रहा है. वहीं सपा नेता और यूपी के पूर्व मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने एक इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान भारत का दुश्मन नहीं है.'
पात्रा आगे कहते हैं कि अखिलेश को पाकिस्तान भारत का दुशमन नहीं लगता. लगना भी नहीं चाहिए क्योंकि जिसे जिन्ना से प्रेम हो वह पाकिस्तान से प्रेम को कैसे इनकार कर सकता है. उन्होंने कहा कि अखिलेश ने कसाब को स्टार प्रचारक बना दिया है. याकूब मेमन अगर जिंदा होता तो अखिलेश उसे भी टिकट दे देते.
ये भी पढ़ें:
चीन में छिपा है गैंगस्टर प्रसाद पुजारी, भारत वापस लाना एजेंसियों के लिए अब आसान नहीं- सूत्र
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)