फ्रीबीज (Freebies)को लेकर आज यानी शनिवार को बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने जमकर आम आदमी पार्टी के खिलाफ निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले भी कई बार बीजेपी फ्रीबीज को लेकर अरविंद केजरीवाल की पार्टी को एक्सपोज कर चुकी है. इसके बाद भी झूठे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मनीष सिसोदिया और संजय सिंह ने लोगों को बरगलाने की कोशिश की है.
राइट ऑफ, वेव ऑफ और कर्ज माफी इन सभी विषयों को लेकर आम आदमी पार्टी ने जनता को बरगलाने की कोशिश की है. उन्होंने आगे कहा कि जब पीएम मोदी ने रेवड़ी कल्चर के बारे में बताया था तो किसी भी राजनीतिक पार्टी का नाम नहीं लिया गया था. दरअसल, ये मनीष सिसोदिया के लिए एंटीसिपेटरी बेल की तरह है. उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं मनीष सिसोदिया एक्साइज के घोटाले में लिप्त हैं.
शराब माफिया को बांटे शराब के ठेके - संबित पात्रा
संबित पात्रा ने कहा कि जिस तरह दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के कहने पर मनीष सिसोदिया ने शराब माफिया को शराब के ठेके बांटे, रेवड़ी की तरह दिल्ली में एलजी के विषय को ताक पर रखकर जिस तरह से यहां शराब के ठेके खोले गए, ब्लेक लिस्टेड कंपनी को भी ठेके दिए गए और अपने शराब माफिया दोस्तों का 144 करोड़ रुपया माफ किया यह जनता के साथ धोखा है.
फ्रीबीज की राजनीति कर रहे हैं केजरीवाल - संबित पात्रा
आज मनीष सिसोदिया जानते हैं कि उनका वही हाल होना है जो सत्येंद्र जैन का हुआ. इसलिए ये हंगामा चल रहा है ताकि बाद में कहेंगे कि हमने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी इसलिए हमें पकड़ा है लेकिन, आगे चलकर सच्चाई सामने आएगी क्योंकि यह पूरा विषय कानून का है. कानून से भी आम आदमी पार्टी को संरक्षण नहीं मिलने वाला है इसलिए हर दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फ्रीबीज का राग गा रहे हैं.
ये भी पढ़ें :
Punjab News: पंजाब में 'वन विधायक वन पेंशन' बिल को राज्यपाल ने दी मंजूरी, CM भगवंत मान ने किया ट्वीट