Bharat Jodo Yatra: विवादित पादरी पोन्नैया से राहुल की मुलाकात पर भड़के संबित पात्रा, लगाया ये गंभीर आरोप
Rahul-George Meeting Row: तमिलनाडु के विवादित पादरी जॉर्ज पोन्नैया से राहुल गांधी की मुलाकात का वीडियो वायरल होने पर बीजेपी नेता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर हमला बोला है.
![Bharat Jodo Yatra: विवादित पादरी पोन्नैया से राहुल की मुलाकात पर भड़के संबित पात्रा, लगाया ये गंभीर आरोप Sambit Patra Slams Rahul Gandhi on his meeting with Controversial Pastor George Ponnaiah during Bharat Jodo Yatra Bharat Jodo Yatra: विवादित पादरी पोन्नैया से राहुल की मुलाकात पर भड़के संबित पात्रा, लगाया ये गंभीर आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/a5832c031a92dfde1fa96630354171ad1662807612021488_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sambit Patra Slams Rahul Gandhi: कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड (Wayanad) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की पादरी जॉर्ज पोन्नैया (George Ponnaiah) से मुलाकात मामले पर बीजेपी (BJP) नेता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने निशाना साधा है. दरअसल, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के दौरान तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कन्याकुमारी (Kanyakumari) में राहुल गांधी ने कैथोलिक पादरियों (Catholic Priests) से मुलाकात की थी. इस दौरान वह विवादित पादरी जॉर्ज पोन्नैया से भी मिले.
राहुल के एक सवाल के जवाब में पोन्नैया ने कहा कि ईसा मसीह (Jesus Christ) ही वास्तविक भगवान है जो एक मानव रूप में प्रकट हुए, वह किसी शक्ति (हिंदू देवी) की तरह नहीं थे. इस बातचीत का वीडियो सामने आने पर संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने का आरोप लगाया है.
क्या कहा संबित पात्रा ने?
संबित पात्रा ने मीडिया से कहा, ''ठीक नवरात्र से पहले मां शक्ति, मां भवानी का अपमान करते हुए राहुल गांधी की पार्टी और भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जो वीडियो सामने आया है, वह हृदय को व्यथित करता है. यह पहली बार नहीं हो रहा है. पहले भी ऐसे कई मौके आए हैं. कांग्रेस, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने कई बार हिंदू धर्म के खिलाफ अशोभनीय बाते कही हैं, चाहे भगवान राम को नकारने का विषय हो या मां शक्ति का विषय हो. राहुल गांधी को चुनाव के समय मंदिर-मंदिर जाना होता है और एक स्वांग रचना होता है.''
Not the 1st time. There are numerous occasions when Congress, Sonia Gandhi&Rahul Gandhi have made indecent remarks against Hindu religion - be it demanding proof of Lord Ram or this issue of Maa Shakti: BJP's Sambit Patra on video of Rahul Gandhi with Tamil pastor George Ponnaiah pic.twitter.com/W96EjDg8co
— ANI (@ANI) September 10, 2022
शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर ऐसे साधा निशाना
इससे पहले बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ट्वीट में लिखा, अगर राहुल गांधी को जॉर्ज से कुछ भी लेना देना नहीं है तो वह उस आदमी से क्यों मिले जिसे भारत माता के खिलाफ जहर उगलने के कारण जेल हुई थी. जो कहता है- भारत माता बीमारियों से ग्रसित हैं और इसलिए मैं इसकी गंदगी से बचने के लिए जूते पहनता हूं! क्या वह इससे सहमत हैं? क्या वह आपका भारत जोड़ो का आपका पोस्टर बॉय हैं?'' इसके अलावा भी पूनावाला कई बातें लिखीं.
If Rahul Gandhi has nothing to do with my George why did he meet a person who was jailed for his venom against Bharat Mata - who says Bharat Mata is infected with diseases & hence I wear shoes to avoid its dirt! Does he agree ? Is he your poster boy of Bharat Jodo? 4/n
— Shehzad Jai Hind (@Shehzad_Ind) September 10, 2022
जयराम रमेश ने किया पलटवार
बीजेपी नेताओं द्वारा निशाना साधे जाने पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पलटवार किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''भाजपा की हेट फैक्ट्री एक घटिया ट्वीट वायरल करने का प्रयास कर रही है. ऑडियो में जो कुछ भी रिकॉर्ड किया गया है, उससे इसका कोई संबंध नहीं है. यह भाजपा का विशिष्ट तुच्छ तरीका है. भारत जोड़ों यात्रा की सफल शुरुआत और लोगों द्वारा मिल रहे समर्थन को देखकर ये हताश हो गए हैं.''
भाजपा की हेट फैक्ट्री एक घटिया ट्वीट वायरल करने का प्रयास कर रही है। ऑडियो में जो कुछ भी रिकॉर्ड किया गया है, उससे इसका कोई संबंध नहीं है। यह भाजपा का विशिष्ट तुच्छ तरीका है। #BharatJodoYatra के सफल शुरुआत और लोगों द्वारा मिल रहे समर्थन को देखकर ये हताश हो गए हैं।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) September 10, 2022
एक और ट्वीट में जयराम रमेश ने लिखा, ''जो लोग महात्मा गांधी की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं. जिन लोगों ने नरेंद्र दाभोलकर, गोविंद पानसरे, गौरी लंकेश और एमएम कलबुर्गी जैसे लोगों की हत्या की, वो आज सवाल उठा रहे हैं. कैसा विकृत मजाक है! भारत जोड़ो यात्रा की भावना को ठेस पहुंचाने के ऐसे सभी प्रयास बुरी तरह विफल होंगे!''
बता दें कि पादरी जॉर्ज पोन्नैया को पिछले वर्ष जुलाई में मदुरई में गिरफ्तार किया गया था. उन पर पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और डीएमके नेताओं के खिलाफ हेट स्पीच देने का आरोप लगा था. राहुल गांधी ने अपने मॉर्निंग ब्रेक के दौरान कन्याकुमारी के मुट्टीडिचान पराई चर्च में पादरी जॉर्ज पोन्नैया से शुक्रवार को मुलाकात की थी.
ये भी पढ़ें
Maharashtra: महाराष्ट्र में गणेश विसर्जन के दौरान 19 लोगों की गई जान, 14 डूबे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)