ननकाना साहिब पर हमले को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा, राहुल बोले- कट्टरता पुराना जहर है
ननकाना साहिब के ग्रंथी की बेटी का पहले अपहरण किया गया और फिर शादी करके जबरन उसका धर्म परिवर्तन करा दिया गया. इस पर सिख समुदाय के लोगों ने विरोध किया जिसके बाद ननकाना साहिब पर ना केवल पथराव किया गया बल्कि सिखों को वहां से भाग जाने को भी कहा गया.
नई दिल्ली: पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब में हमले को लेकर भारत की सियासत भी गर्म होने लगी है. बीजेपी ने ननकाना साहिब में हमले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को घेरा है. बीजेपी नेता संबित पात्रा ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आप के लिए ये सबूत काफ़ी है या और चाहिए? वहीं राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा कि कट्टरता एक ऐसा खतरनाक और पुराना जहर है जिसकी कोई सीमा नहीं है.
“ननकाना साहिब में एक भी सिख़ ना रहने देना ...इस्लाम के नाम पे” यह धमकी दी जा रही थी पाकिस्तान में हमारे सिख़ भाइयों को ...इन कांग्रेसियों को “Minority Religious Persecution” का और सबूत चाहिए? @RahulGandhi , @priyankagandhi आप के लिए ये सबूत काफ़ी है या और चाहिए? pic.twitter.com/FdzdvVKqpc
— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 4, 2020
“मैं आ रहा हूँ सिखों ..भागो ..अंजाम बहुत बुरा होगा ..या अल्लाह ..लाइलहाह इलल्लाह” Can someone please translate this in Italian for @RahulGandhi & Sonia Gandhi ...so that they stop asking for evidences of Minority persecution in Pakistan!! pic.twitter.com/G49OrxZHH9
— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 4, 2020
कांग्रेस की धृष्टता ज़रा देखें.. कांग्रेस कह रही है,ये जो ननकाना साहेब में सिखों के विरोध में बोला गया इस के लिए “संघ” ज़िम्मेदार है..कांग्रेस यहाँ तक कह रही है की ये video फ़र्ज़ी है.. मतलब माँ बेटे के आदेश पर किसी भी क़ीमत में पाकिस्तान को बचना है धिक्कार है @RahulGandhi https://t.co/UY51LpWPBC
— Sambit Patra (@sambitswaraj) January 4, 2020
संबित हर बार की तरह काफी हमलावर दिखाई दे रहे हैं. वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी ने भी ननकाना साहिब में हुई घटना की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट किया-
The attack on Nankana Sahab is reprehensible & must be condemned unequivocally . Bigotry is a dangerous, age old poison that knows no borders. Love + Mutual Respect + Understanding is its only known antidote.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 4, 2020
ये है मामला
बताया जा रहा है कि ननकाना साहिब के ग्रंथी की बेटी का पहले अपहरण किया गया और फिर शादी करके जबरन उसका धर्म परिवर्तन करा दिया गया. इस पर सिख समुदाय के लोगों ने विरोध किया जिसके बाद ननकाना साहिब पर ना केवल पथराव किया गया बल्कि सिखों को वहां से भाग जाने को भी कहा गया.
भारत में प्रतिक्रिया
इस घटना के बाद भारत में भी कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी इस घटना की निंदा की है वहीं बीजेपी नेताओं ने भी इस घटना पर दुख जताया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी इसकी निंदा की.