एक्सप्लोरर
संबित पात्रा ने चीनी एप्स और 56 इंच के सीने वाली सरकार को लेकर किया ट्वीट, यूजर्स ने कर दिया ट्रोल
संबित पात्रा ने अपने ट्वीट में कल भारत सरकार द्वारा 59 चीनी ऐप्स को बैन करने को लेकर ट्वीट किया. इस दौरान उन्होंने 56 इंच वाली सरकार की भी तारीफ की. लेकिन कई यूजर्स ने इस ट्वीट के बाद उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
![संबित पात्रा ने चीनी एप्स और 56 इंच के सीने वाली सरकार को लेकर किया ट्वीट, यूजर्स ने कर दिया ट्रोल Sambit Patra tweets about Chinese apps and 56 inch chest government, users troll संबित पात्रा ने चीनी एप्स और 56 इंच के सीने वाली सरकार को लेकर किया ट्वीट, यूजर्स ने कर दिया ट्रोल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/24165817/sambit-patra.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत और चीन के बीच एलएसी पर लगातार तनाव जारी है. पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गए थे जिसके बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है. ऐसे में सरकार पर चीन पर एक्शन लेने को लेकर कई तरह के दबाव बन गए थे जिसके बाद कल रात सरकार ने एक अहम फैसले में भारत में चीन के 59 ऐप्स पर बैन लगाने का फैसला सुनाया. अब सरकार की तारीफ में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोशल मीडिया पर चीनी एप्स के बैन पर सरकार की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया जहां अंत में उन्हें ट्रोलर्स का शिकार होना पड़ा.
संबित पात्रा ने मोदी सरकार को लेकर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने 56.....59 लिखा था. इससे साफ जाहिर होता है कि वो ये मैसेज देना चाहते थे कि कैसे 56 इंच की सीने वाली सरकार ने चीन के 59 ऐप्स को भारत में बैन कर दिया. लेकिन इस दौरान उनके ट्वीट पर कई कमेंट्स आने लगे जिसके बाद उन्हें कई यूजर्स ने ट्रोल करना भी शुरू कर दिया.
एक यूजर ने लिखा कि, 20 सैनिक और 59 एप्स. मोदी जी ये कैसा बदला हुआ. वहीं एक और यूजर ने संबित पात्रा को ट्रोल करते हुए लिखा कि, हमारे 20 जवान तो शहीद हो गए लेकिन इन ऐप्स को बैन कर उनका बदला कैसे लिया जा सकता है. क्या हमारे जवानों की यही कीमत रह गई है. बता दें कि सरकार ने सोमवार को चाइनीज ऐप्स पर बैन लगाते हुए कहा है कि ये ऐप देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक हैं. यह प्रतिबंध लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीनी सैनिकों के साथ मौजूदा तनावपूर्ण स्थितियों के बीच लगाया गया है. आईटी मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा कि उसे विभिन्न स्रोतों से कई शिकायतें मिली हैं, जिनमें एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कुछ मोबाइल ऐप के दुरुपयोग के बारे में कई रिपोर्ट शामिल हैं.56 .....59
— Sambit Patra (@sambitswaraj) June 30, 2020
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion