भारत और चीन के बीच एलएसी पर लगातार तनाव जारी है. पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैनिक शहीद हो गए थे जिसके बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है. ऐसे में सरकार पर चीन पर एक्शन लेने को लेकर कई तरह के दबाव बन गए थे जिसके बाद कल रात सरकार ने एक अहम फैसले में भारत में चीन के 59 ऐप्स पर बैन लगाने का फैसला सुनाया. अब सरकार की तारीफ में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोशल मीडिया पर चीनी एप्स के बैन पर सरकार की तारीफ करते हुए एक ट्वीट किया जहां अंत में उन्हें ट्रोलर्स का शिकार होना पड़ा.


संबित पात्रा ने मोदी सरकार को लेकर एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने 56.....59 लिखा था. इससे साफ जाहिर होता है कि वो ये मैसेज देना चाहते थे कि कैसे 56 इंच की सीने वाली सरकार ने चीन के 59 ऐप्स को भारत में बैन कर दिया. लेकिन इस दौरान उनके ट्वीट पर कई कमेंट्स आने लगे जिसके बाद उन्हें कई यूजर्स ने ट्रोल करना भी शुरू कर दिया.



एक यूजर ने लिखा कि, 20 सैनिक और 59 एप्स. मोदी जी ये कैसा बदला हुआ. वहीं एक और यूजर ने संबित पात्रा को ट्रोल करते हुए लिखा कि, हमारे 20 जवान तो शहीद हो गए लेकिन इन ऐप्स को बैन कर उनका बदला कैसे लिया जा सकता है. क्या हमारे जवानों की यही कीमत रह गई है.

बता दें कि सरकार ने सोमवार को चाइनीज ऐप्स पर बैन लगाते हुए कहा है कि ये ऐप देश की संप्रभुता, अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक हैं. यह प्रतिबंध लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीनी सैनिकों के साथ मौजूदा तनावपूर्ण स्थितियों के बीच लगाया गया है.

आईटी मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा कि उसे विभिन्न स्रोतों से कई शिकायतें मिली हैं, जिनमें एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कुछ मोबाइल ऐप के दुरुपयोग के बारे में कई रिपोर्ट शामिल हैं.