नई दिल्ली:  मध्यप्रदेश चुनाव पर आधारित एबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने हिस्सा लिया. दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस हुई. बहस के दौरान पिछले डेढ़ दशक में बीजेपी ने राज्य में क्या-क्या काम किये इस पर चर्चा हुई. वहीं राम मंदिर और हिन्दुत्व की राजनीति पर भी दोनों पार्टियों के प्रवक्ताओं ने एक-दूसरे पर कई तीखे हमले किए.


क्या राज्य में बीजेपी को मिलेगा चौथी बार आशीर्वाद


राज्य में बीजेपी को क्या जनता चौथी बार आशीर्वाद देगी और उसकी सरकार बनेगी ? इस सवाल पर संबित पात्रा ने कहा, ''हमारे पास विकास है कांग्रेस के पास घोटालों की लिस्ट है. हम इसी पर लड़ेंगे.'' वहीं प्रियंका ने संबित पात्रा पर हमला करते हुए कहा, ''इनके मुख्यमंत्री ने हर दिन एक नई घोषणा की और इसलिए इनकी लिस्ट लंबी है. काम कुछ नहीं हुआ है. नई घोषणा करने के लिए शिवराज सिंह चौहान का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आना चाहिए. आज महिला दुस्कर्म में राज्य नंबर 1 पर और किसानों को प्रताड़ित किया गया है.''


प्रियंका के आरोपों का जवाब देते हुए संबित पात्रा ने कहा, ''सूती कपड़े पहन कर देश को कैसे लूटना है यह बात कांग्रेस पार्टी अच्छी तरह जानती है. आज भी कई लोग बेल पर बाहर हैं. सोनिया गांधी और राहुल गांधी की बेलगाड़ी चल रही है. हमने बीमारू राज्य से  मध्यप्रदेश को जूझारू राज्य बनाया. नेहरू से राहुल तक ने गरीबी हटाओ के नारे दिए लेकिन गरीबी नहीं हटी. ''प्रियंका ने संबित पात्रा पर पलटवार करते हुए कहा कि जो खुद बॉन्ड पर बाहर हो वह बेल की बात न करें. हम बीजेपी की तरह मन की बात नहीं करते बल्कि हम जन की बात सुनते हैं.


राम मंदिर के मुद्दे पर किसने क्या कहा


दोनों प्रवक्ताओं ने राम मंदिर के मुद्दे पर एक-दूसरे पर जमकर हमला बोला. दोनों ने एक दूसरे पर कई आरोप लगाएं. राम मंदिर और हिन्दूत्व की राजनीति पर जब प्रियंका चतुर्वेदी से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,'' राहुल गांधी की भक्ति को ढ़ोंगी बताने वाली बीजेपी लोगों के आस्था से खिलवाड़ कर रही है. बीजेपी सत्ता पाने के लिए राम नाम का इस्तेमाल करती हैं.''


वहीं संबित पात्रा ने राम मंदिर के मुद्दे पर कहा कि कांग्रेस वह पार्टी है जो राम के अस्तित्व को नहीं मानते. उन्होंने कहा,''क्या सोनिया गांधी बोलेंगी कि राम मंदिर बनेगी. हम राम के भक्त हैं और राम मंदिर बनाएंगे और संवेधानिक तरीके से बनाएंगे. हम राम मंदिर के मुद्दे पर हॉफ इंच भी बैकफुट पर नहीं है. जब भी टीवी पर राम मंदिर पर डीबेट होती है तो कांग्रेस उसमें हिस्सा नहीं लेती. राम मंदिर बनाएंगे और कोई रोक नहीं सकता.''


देश की रक्षा मंत्री प्रधानमंत्री की रक्षा कर रही है


प्रियंका ने आरोप लगाया कि देश की रक्षा मंत्री प्रधानमंत्री की रक्षा कर रही हैं. इस बार एमपी में कमल खिलेगा पर कमलनाथ का. यह चेहरा विकास का दिखाते हैं लेकिन काम-काज सूट-बूट वाले करते हैं. वहीं संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस ने अगले 10 साल के लिए पीएम पद को सुसज्जित कर दिया है.