Same Sex Marriage Live: समलैंगिक विवाह मामले में आज की सुनवाई खत्म, केंद्र ने राज्यों को पक्ष बनाने के लिए दाखिल किया हलफनामा
समलैंगिक विवाह पर सुप्रीम कोर्ट में आज की सुनवाई खत्म हो गई है. केंद्र सरकार ने कहा कि इस विषय पर देश के हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की राय ली जानी चाहिए. कल भी सुनवाई जारी रहेगी.
LIVE
Background
Same Sex Marriage Hearing: समलैंगिक विवाह पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी, केंद्र सरकार ने कहा इस मामले में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सुना जाना चाहिए. याचिकाकर्ता पक्ष के वकील मुकुल रोहतगी ने कड़ा विरोध किया. कहा- केंद्रीय कानून को चुनौती दी गई है. राज्यों को नोटिस जारी करना ज़रूरी नहीं. केंद्र ने सभी राज्यों को भी चिट्ठी लिख कर 10 दिन में अपनी राय बताने के लिए कहा है.
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की इस दलील को खारिज कर दिया. याचिकाकर्ता पक्ष के वकील मुकुल रोहतगी अपनी दलीलों को रख चुके हैं. अब लंच के बाद कोर्ट इस मामले में सुनवाई करेगा.
केंद्र सरकार ने बुधवार को उच्चतम न्यायालय से आग्रह किया कि समलैंगिक शादियों को कानूनी मान्यता देने के अनुरोध वाली याचिकाओं पर सुनवाई में सभी राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों को पक्ष बनाया जाए. शीर्ष अदालत में दायर हलफनामे में केंद्र ने कहा कि उसने 18 अप्रैल को सभी राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों को पत्र लिखकर इन याचिकाओं में उठाए गए ‘मौलिक मुद्दों’ पर उनकी टिप्पणियां और राय आमंत्रित की.
केंद्र की तरफ से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ से आग्रह किया कि राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों को सुनवाई में पक्ष बनाया जाए. इस पीठ में न्यायमूर्ति एस के कौल, न्यायमूर्ति एस आर भट, न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा भी शामिल हैं. पीठ ने समलैंगिक शादियों को कानूनी मान्यता देने के अनुरोध वाली याचिकाओं पर बुधवार को लगातार दूसरे दिन सुनवाई की.
केंद्र की ओर से दायर हलफनामे में कहा गया है, इसलिए, विनम्रतापूर्वक अनुरोध किया जाता है कि सभी राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों को मौजूदा कार्यवाही में पक्षकार बनाया जाए, उनके संबंधित रुख को रिकॉर्ड में लिया जाए तथा भारत संघ को राज्यों के साथ परामर्श प्रक्रिया को समाप्त करने, उनके विचार/आशंकाएं प्राप्त करने, उन्हें संकलित करने तथा इस अदालत के समक्ष रिकॉर्ड पर रखने की अनुमति दी जाए, और उसके बाद ही वर्तमान मुद्दे पर कोई निर्णय लिया जाए.
Same Sex Marriage Live: समलैंगिक विवाह मामले में आज की सुनवाई खत्म
समलैंगिक विवाह मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज खत्म, सुनवाई कल भी जारी रहेगी. समलैंगिक विवाह मामले में केंद्र ने एक नया हलफनामा दायर किया है और सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक पक्ष बनाने का आग्रह किया है.
Same Sex Marriage Live: सुप्रीम कोर्ट में बहस जारी
सिंघवी ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में या अपनी सभी अभिव्यक्तियों में अपनी लैंगिक पहचान को व्यक्त करने का अधिकार शामिल है. अधिकार पर इस आधार पर सवाल उठाया जा रहा है कि विषमलैंगिकों के पास जो अधिकार हैं, गैर-विषमलैंगिक जोड़ों के पास नहीं हैं.
Same Sex Marriage Live: सिंघवी ने दी ये दलील
सिंघवी ने कहा कि वे जो कह रहे हैं वह यह है कि चूंकि भारत सरकार ने विवाह को पुरुष और महिला के बीच विवाह के रूप में परिभाषित किया है, आप गलत हैं.
Same Sex Marriage Live: शहरी एलीट के मुद्दे पर बहस जारी
सीनियर एडवोकेट केवी विश्वनाथन ने कहा कि मेरी मुवक्किल ट्रांसजेंडर हैं, परिवार द्वारा त्याग दिया गया था, सड़कों पर भीख मांगी थी, और आज वह केपीएमजी में निदेशक हैं. उनके लिए एक "शहरी अभिजात्य" ब्रांडेड होना अनुग्रह की पूर्ण कमी दर्शाता है. आज वह एक्ट के तहत सरकार द्वारा नामित ट्रांसजेंडर काउंसिल की सदस्य हैं.
Same Sex Marriage Live: सरकार की ओर से कोई आंकड़ा नहीं आया- CJI
CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि ये अपनी अभिव्यक्तियों में अधिक शहरी हो सकता है क्योंकि शहरी क्षेत्रों में अधिक लोग बाहर आ रहे हैं. सरकार की ओर से कोई आंकड़ा नहीं निकल रहा है कि यह शहरी है या कुछ और.