Aryan Khan Drugs Case: अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स केस से एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को हटा दिया गया है. डीडीजी मुथा अशोक जैन के मुताबिक, आर्यन खान और समेत केस को समीर वानखेड़े से लेकर NCB की केंद्रीय टीम को सौंपा गया है. इन मामलों में नवाब मलिक के दामाद समीर खान के अलावा अरमान कोहली, इकबाल कासकर, कश्मीर ड्रग्स केस शामिल हैं. समीर वानखेड़े मुंबई में रहकर दिल्ली मुख्यालय को रिपोर्ट करेंगे. किसी भी आगामी केस पर दिल्ली मुख्यालय से पूछकर काम करेंगे. अधिकारी ने बताया कि वानखेड़े मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर पद पर बने रहेंगे.
समीर वानखेड़े को केस से हटाए जाने के बाद एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि ये तो बस शुरुआत है. अभी तो सिस्टम को साफ करने के लिए बहुत कुछ करना है. 26 मामलों में जांच की जरुरत है.
बता दें कि आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा समेत अन्य को मुंबई तट के पास क्रूज पोत पर छापेमारी के बाद एनसीबी ने तीन अक्टूबर को गिरफ्तार किया था. आर्यन आठ अक्टूबर से आर्थर रोड जेल में बंद थे. बॉम्बे हाई कोर्ट ने आर्यन को 28 अक्टूबर को जमानत दी थी.
आर्यन के खिलाफ ड्रग्स रखने, उसका सेवन करने, प्रतिबंधित मादक पदार्थ की खरीद और बिक्री तथा साजिश के मामले में स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस कानून) की उपयुक्त धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
आर्यन खान मामले की जांच शुरू होने के बाद समीर वानखेड़े पर इसी मामले के गवाह प्रभाकर सैल और नवाब मलिक ने गंभीर आरोप लगाए थे. सैल ने कहा था कि अधिकारी और किरण गोसावी ने मिलकर कोरोड़ों की वसूली की योजना बनाई थी. नवाब मलिक ने भी वसूली और बॉलीवुड को टारगेट करने के आरोप लगाए.
इन आरोपों की जांच के लिए एनसीबी ने विजिलेंस टीम गठित की है. मुंबई पुलिस भी वसूली के आरोपों की जांच कर रही है.